SSC Stenographer Syllabus In Hindi 2023 – एसएससी स्टेनोग्राफर सिलेबस Group C & D

0
259

SSC Stenographer Syllabus In Hindi, Group C & D

SSC Stenographer Syllabus In Hindi: दोस्तों जैसा की आपको पता ही होगा की जल्द ही SSC Stenographer का नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसकी तैयारी में बहुत सारे छात्र पहले से ही लगे हुए थे उन्ही में से कुछ छात्रों ने मुझसे SSC Stenographer Syllabus PDF की मांग कर रहे थे इसीलिए HindiTopper.in के तरफ से सभी छात्रों के लिए बिलकुल Free में SSC Stenographer Syllabus PDF , Exam Pattern , Selection Process को Hindi & English में उपलब्ध कराया गया है जिसे आप Download कर सकते हो।

SSC Stenographer Syllabus in Hindi 2023 – ओवरव्यू

SSC Stenographer ग्रेड C और D 2023 के बारे में मुख्य विवरण यहां सारणीबद्ध हैं। तो उसी के लिए नीचे दी गई तालिका देखें।

Exam DepartmentStaff Selection Commission (SSC)
Exam NameSSC Stenographer Exam
Post NameStenographer
Year2023-24
TypeExam Syllabus and Pattern
Article CategorySyllabus
Article LanguageHindi
Official Websitessc.nic.in
SSC Stenographer Syllabus In Hindi
SSC Stenographer Syllabus In Hindi

SSC Stenographer Syllabus In Hindi

सामान्य बुद्धि और तर्क (General Intelligence & Reasoning) :- इसमें मौखिक और अशाब्दिक दोनों प्रकार के प्रश्न शामिल होंगे।

  • समानता
  • समानता और अंतर
  • अंतरिक्ष दृश्य
  • समस्या समाधान
  • विश्लेषण
  • निर्णय लेना
  • दृश्य स्मृति
  • भेदभावपूर्ण अवलोकन
  • संबंध अवधारणाएं
  • अंकगणितीय तर्क
  • अंकगणितीय संख्या श्रृंखला
  • मौखिक और आंकड़ा
  • वर्गीकरण
  • गैर-मौखिक श्रृंखला आदि।

सामान्य जागरूकता (General Awareness)

  • इतिहास
  • संस्कृति
  • भूगोल
  • आर्थिक परिदृश्य
  • भारतीय संविधान
  • वैज्ञानिक अनुसंधान
  • भारतीय राजनीती
  • समुदायिक विकाश
  • भारत और उसके पड़ोसी देशों से समभंद और इतिहास
  • मुद्रा
  • खेल-कूद
  • करेंट अफेयर्स – राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय।

अंग्रेजी भाषा और समझ (English Language and Comprehension)

  • व्याकरण
  • शब्दावली
  • वाक्य संरचना
  • समानार्थक शब्द
  • विलोम
  • पर्यायवाची
  • समानार्थ
  • वर्तनी
  • मुहावरे और वाक्यांश
  • शब्द प्रतिस्थापन
  • वाक्यों में सुधार
  • क्रिया और सक्रिय
  • निष्क्रिय आवाज
  • प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष
  • क्लोज पैसेज
  • गलत वर्तनी वाले शब्दों का पता लगाना आदि।

Skill Test in Stenographer (C & D) Recruitment 2023

एसएससी स्टेनोग्राफर पदों पर उम्मीदवारों के चयन के लिए लिखित परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट और फ़ाइनल सलेक्शन के लिए Merit List जारी की जाएगी। इन परीक्षा के लिए उम्मीदवार को अलग-अलग अंक उनकी योग्यता के अनुसार दिए जायेगे। इसके आलावा कंप्यूटर आधारित परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारो को कौशल परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जायेगा। उम्मीदवार कौशल परीक्षा पेट्रन निचे देखे।

SSC Stenographer Skill Test

पद का नाम
(Post Name)
भाषा कौशल का परीक्षण
(Language of Skill Test)
समय अवधि
(Time Duration)
समय अवधि (मिनट में) वे पात्र उम्मीदवार जिन्हे स्क्राइब की अनुमति है
Stenographer Grade – DEnglish5070
Stenographer Grade – CEnglish4055
Stenographer Grade – DHindi6590
Stenographer Grade – CHindi5575

स्टेनोग्राफर के गुरुप सी और डी पदों के लिए कर्मचारी चयन आयोग ने आधिकारिक वेबसाइट पर नवीन पाठ्यक्रम जारी किया है। उम्मीदवार निचे दिए चरने को फॉलो करके या दिए डारेक्ट लिंक से अपना स्टेनोग्राफर लिखित परीक्षा पाठ्यक्रम डाऊनलोड कर सकते है।

SSC Stenographer Exam Pattern (SSC स्टेनोग्राफर एग्जाम पैटर्न)

  • एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती में पेपर 1 कुल 200 क्वेश्चन आते है.
  • परीक्षा में सभी क्वेश्चन 2-2 अंक के होते है, यानि परीक्षा कुल 200 अंक की होगी. 
  • यह सभी क्वेश्चन 3 सब्जेक्ट से पूछे जाते है. 
  • आपको सभी क्वेश्चन के आंसर देने के लिए पेपर में 120 मिनट दिए जायेगे. 
खंडप्रश्नों की संख्याकुल मार्क
जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग50 50 
सामान्य जागरूकता50 50 
अंग्रेजी भाषा100 100 
कुल 200 200 

How to Download SSC Stenographer Syllabus 2023

  1. उम्मीदवार सबसे पहमे पेज में निचे दिए गए कर्मचारी चयन आयोग आधिकारिक वेबसाइट लिंक पर क्लिक करे।
  2. अब यहाँ आपकी डिवाइस स्क्रीन पर एसएससी का होम पेज ओपन होगा
  3. यहाँ आप Candidate Corner मेनू में जाये और Syllabus पर क्लिक करे।
  4. अब यहाँ दूसरा पेज ओपन होगा, जहा आप अपने भर्ती के पाठ्यक्रम लिंक पर क्लिक करे।
  5. अब यहाँ स्टेनोग्राफर परीक्षा सिलेबस पीडीऍफ़ ओपन होगी।
  6. उम्मीदवार अपने परीक्षा सिलेबस को देखे और अध्यन करे।

FAQ on SSC Stenographer Syllabus In Hindi 2023

Q. स्टेनो में कितने विषय होते हैं?

Ans: लिखित परीक्षा – लिखित परीक्षा में सामान्यतः सामान्य ज्ञान, जनरल इंग्लिश, हिंदी, सामान्य गणित और रीजनिंग से प्रश्न पूछे जाते हैं।

Q. स्टेनोग्राफर की तैयारी कैसे करे?

Ans: एसएससी स्टेनोग्राफर बनने के लिए सबसे पहले आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th पास करना होगा.
और किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्टेनो टाइपिंग कोर्स करना होगा.
कंप्यूटर और स्टेनो टाइपिंग का ज्ञान प्राप्त करने के बाद SSC Stenographer के लिए आवेदन करना होगा.

Q.SSC Stenographer Tier-1 का परीक्षा कितने नंबर का होता है ? 

Ans: SSC Stenographer Tier-1 का परीक्षा  पूरे 200 नंबर का होता है।  

Conclusion 

दोस्तों मुझे पूरी उम्मीद है की आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छे से समझ आया होगा और आपके मन में इससे संबंधित जितने भी सवाल रहे होंगे आपको उन सारे सवालों का जवाब  मिल गया होगा लेकिन फिर भी अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई और सवाल हो तो आप मुझसे नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो मैं आपके सवालों का जवाब जरूर दूंगा। 

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.app.testseries.dreambiginstitution&hl=en_IN&gl=US
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments