Rajasthan Forest Guard Syllabus in Hindi 2022 | राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड सिलेबस With Exam Pattern

0
346

Rajasthan Forest Guard Syllabus in Hindi 2022

Rajasthan Forest Guard Syllabus in Hindi 2022 : के बारे में जानकारी दी गई है राजस्थान वनरक्षक भर्ती सिलेबस व  राजस्थान वनपाल भर्ती सिलेबस के लिए राजस्थान सरकार की ओर से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं जिन्होंने राजस्थान वनरक्षक वनपाल भर्ती 2022 नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है इसके लिए आवेदन करने के बाद में लिखित परीक्षा का आयोजन होगा उसके लिए जो सिलेबस होगा उनकी विस्तृत जानकारी यहां पर दी गई है तो आप इस विस्तृत जानकारी के अनुसार Rajasthan Forest Guard भर्ती 2022 लिखित परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ लीजिए 

इसे भी चेक करे : जेनेरल अवेयरनेस नोट्स हिंदी में

Rajasthan Forest Guard Syllabus in Hindi

राजस्थान कर्मचारी च्याम आयोग ने राजस्थान फोरस्ट गार्ड (वनरक्षक) व् फोरेस्टर (वनपाल) भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया, आवेदन करने के बाद हर कोई सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को यहाँ वहा इन्टरनेट के माध्यम से ढूढने में लग जाते है अब आपको राजस्थान वनरक्षक & वनपाल परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को ढूढने जरुरत नही, हम आपको इसी पेज पर सब कुछ उपलब्ध करवा रहे, जिन अभ्यर्थियों ने फारेस्ट गार्ड और फोरेस्टर के फॉर्म अप्लाई किये है वे इस पेज के माध्यम से आरएसएमएसएसबी फारेस्ट गार्ड सिलेबस को हिन्दी पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते है डायरेक्ट लिंक निचे दिया गया है.

Rajasthan Staff Selection Board Forest Guard Recruitment Details

Organization NameRajasthan Subordinate & Ministerial Services Selection Board (RSMSSB)
Total Number of Posts2399 Posts
Name of PostsVanrakshak (Forest Guard) & Vanpal (Forester)
Job LocationRajasthan
Job TypeState Government Jobs
Post CategorySyllabus & Exam Pattern
Exam DateCheck Below
StatusAvailable
Official websitewww.rsmssb.rajasthan.gov.in

एक नज़र इस पर भी :

Rajasthan Forest Guard Syllabus in Hindi 2022 (राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड सिलेबस 2022)

Forest Guard Exam Pattern

  • लिखित परीक्षा में बहुविकल्पी प्रश्न पूछे जायेगे
  • लिखित परीक्षा 100 अंको की होगी
  • परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जायेगे
  • प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा
  • लिखित परीक्षा के लिए समय अवधि 90 मिनटस होगे
SubjectsNo. of QuestionsMarksTime Duration
General Studies
General Aptitude
10010090 Minutes

Rajasthan Forest Guard & Forester Syllabus 2022

  • वनपाल की भर्ती परीक्षा में सीनियर सेकेंडरी स्तर का पाठ्यक्रम शामिल किया गया है। जिसमे सामान्य ज्ञान / विज्ञानं / सामाजिक अध्यन / गणित / भूगोल / इतिहास / संस्कृति / कला और करंट जीके आदि शामिल किये जायेगे।
  • वन रक्षक की भर्ती परीक्षा में सीनियर सेकेंडरी स्तर का पाठ्यक्रम शामिल किया गया है। जिसमे सामान्य ज्ञान / विज्ञानं / सामाजिक अध्यन / गणित / भूगोल / इतिहास / संस्कृति / कला और करंट जीके आदि शामिल किये जायेगे।

राजस्थान वनरक्षक & वनपाल सिलेबस 2022 (Rajasthan Forest Guard Syllabus in Hindi)

  • वनपाल की भर्ती परीक्षा में सीनियर सेकेंडरी स्तर का पाठ्यक्रम शामिल किया गया है। जिसमे सामान्य ज्ञान / विज्ञानं / सामाजिक अध्यन / गणित / भूगोल / इतिहास / संस्कृति / कला और करंट जीके आदि शामिल किये जायेगे।
  • वन रक्षक की भर्ती परीक्षा में सीनियर सेकेंडरी स्तर का पाठ्यक्रम शामिल किया गया है। जिसमे सामान्य ज्ञान / विज्ञानं / सामाजिक अध्यन / गणित / भूगोल / इतिहास / संस्कृति / कला और करंट जीके आदि शामिल किये जायेगे।

सिलेबस फॉर General Studies

  • Science & Technology
  • General Polity
  • Indian Economy
  • Art
  • Literature
  • General Science
  • Physics
  • Chemistry
  • Current Events (Rajasthan, National, International)
  • Geography (Rajasthan & India)
  • Indian History
  • Indian National Movement
  • Culture & Heritage – Rajasthan & India

Syllabus For General Aptitude

  • Average
  • Mixtures and Allegations
  • HCF and LCM
  • Time and Distance
  • Mathematics
  • Number System
  • Profit and Loss
  • Problems on Age
  • Ratio and Proportions
  • Time and Ratio
  • Simplification
  • Simple and Compound Interest
  • Decimal and Fractions
  • Time and work
  • Percentages
  • Date Interpretations
  • Embedded Figures
  • General Intelligence
  • Blood Relations
  • Syllogistic Reasoning
  • Mirror image
  • Analogies
  • Number Ranking
  • Visual Memory
  • Arrangements
  • Number Series
  • Nonverbal Series
  • Cubes and Dice
  • Directions
  • Arithmetical Reasoning
  • Clock & Calendars
  • Coding and Decoding
  • Alphabet Series.

Forest Guard & Forester (Vanrakshak & Vanpal) Physical Test (शाररिक मापदंड एवं दक्षता परिक्षण )

वनरक्षक और वनपाल भर्ती के लिये मापदंड

अभ्यर्थीऊचाई (सेमी)सीना (सेमी.)
सामान्यफेलाव
Male (पुरुष)163845
Female (महिला)15079नही

पद चल परिक्षण – पुरुष अभ्यर्थी को 25 किलोमीटर की दुरी 4 घंटे के भीतर पैदल चलकर तय करनी होगी और महिला अभ्यर्थी को 16 किलोमीटर की दुरी 4 घंटे के भीतर पैदल चलकर तय करनी होगी.

वनरक्षक (Forest Guard) के लिए शाररिक दक्षता

For Male candidates

EventsScale
Sit-ups (सिट-अपस)1 मिनट में 25 बार
क्रिकेट बाल फेक थ्रो55 मीटर

For Female candidates

EventsScale
खड़ी लम्बी कूद1.35 मीटर
गोला फेक (शॉट पुट 4 कि.ग्रा)4.5 मीटर

FAQ on Rajasthan Forest Guard Syllabus in Hindi 2022

Q. राजस्थान वनरक्षक, वनपाल कितने पदों के लिए आयोजित की जा रही है?

Ans. फोरेस्ट गार्ड & फोरेस्टर भर्ती 2399 पदों के लिए आयोजित की जा रही है।

Q. Rajasthan Forest Guard Syllabus 2022 कैसे डाउनलोड करे?

Ans. राजस्थान वनरक्षक & वनपाल सिलेबस डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक व संपूर्ण प्रोसेस ऊपर दी गई है।

Thank You for Reading, Rajasthan Forest Guard Syllabus in Hindi 2022 pdf, Rajasthan Forest Guard Syllabus in Hindi 2022 with exam pattern, Rajasthan Forest Guard Syllabus in Hindi 2022

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.app.testseries.dreambiginstitution&hl=en_IN&gl=US
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments