IBPS SO Syllabus in Hindi 2022 PDF Download For Prelims and Mains Exam

0
157

IBPS SO Syllabus in Hindi 2022: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान ने IBPS SO भर्ती आधिकारिक अधिसूचना के साथ परीक्षा पैटर्न और सिलेबस PDF भी जारी की है. विस्तृत पाठ्यक्रम को जानना किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए प्रीलिम्स चरण है. सिलेबस के बारे में अच्छी जानकारी होने से आगामी आईबीपीएस पीओ परीक्षा के लिए सटीक स्ट्रेटेजी बनाने मदद मिलती है. IBPS SO परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले सभी उम्मीदवारों को IBPS SO 2022 की तैयारी शुरू करने के लिए सबसे पहले एग्जाम के पैटर्न व सिलेबस को समझना बहुत जरूरी है.  इसलिए इस आर्टिकल में हम IBPS SO सिलेबस और परीक्षा पैटर्न (IBPS SO Syllabus 2022) शेयर कर रहे हैं.

IBPS SO Syllabus in Hindi 2022 and Exam Pattern

जैसा किहम सभी जानते हैं कि किसी भीपरीक्षा के लिए तैयारी करने का सबसे पहला स्टेप है- उसके सिलेबस और एग्जाम पैटर्न (IBPS SO Syllabus and Exam Pattern 2022) को समझना, इसे समझ कर ही उम्मीदवार अपने एग्जाम की अच्छे से तैयारी कर सकते हैं किसी भी परीक्षा में सफलता हासिल कर सकते है. आईबीपीएस SO परीक्षा निम्नलिखित तीन चरणों यानी प्रीलिम्स, मेन्स और पर्सनल इंटरव्यू में आयोजित की जाएगी. सिलेबस और परीक्षा पैटर्न के बारे में जानने के बाद उम्मीदवारों को अपनी तैयारी की रणनीति तैयार करनी चाहिए और डेडिकेशन के साथ परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए. इस लेख में, हमने IBPS SO प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा दोनों के लिए विस्तृत आईबीपीएस एसओ सिलेबस 2022 (IBPS SO Syllabus 2022 ) और परीक्षा पैटर्न प्रदान किए हैं.

IBPS SO Exam Pattern 2022: Prelims

विधि अधिकारी और राजभाषा अधिकारी दोनों का परीक्षा पैटर्न बाकी परीक्षाओं से थोड़ा अलग है सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह अपने विषय के अनुसार परीक्षा के पैटर्न को अच्छी तरह से देख ले उसके बाद ही तैयारी शुरू करें। नीचे दी गयी तालिका में लॉ ऑफिसर और राजभाषा अधिकारी परीक्षा का पैटर्न दिया गया है जो कि इस प्रकार है

लॉ ऑफिसर और राजभाषा अधिकारी पद के लिए:

S. No.SectionNo. of QuestionsTotal MarksDuration
1.Reasoning505040 minutes
2.English Language502540 minutes
3.General Awareness with Special Reference to Banking Industry505040 minutes
Total150125120 minutes

नीचे टेबल में स्पेशलिस्ट ऑफिसर पोस्ट-वाइज एग्जाम पैटर्न – कृषि क्षेत्र अधिकारी, मानव संसाधन / कार्मिक अधिकारी, विपणन अधिकारी और आईटी अधिकारी  (Agriculture Field Officer, Marketing Officer (Scale I), HR/Personnel Officer, IT Officer) दिया गया है. अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई टेबल को देखें.

Serial NoSectionNo. of QuestionsTotal MarksDuration
1.Reasoning505040 minutes
2.English Language502540 minutes
3.Quantitative Aptitude505040 minutes
Total150125120 minutes

IBPS SO Exam Pattern 2022: Mains

नीचे दी गई तालिका में IBPS SO राजभाषा अधिकारी  Rajbhasha Adhikari के मेंस एग्जाम का पैटर्न दिया गया है

राजभाषा अधिकारी पद के लिए :

Name of TestNumber of QuestionsDurationMaximum Marks
Professional Knowledge(Objective)4530 minutes60 Marks
Professional Knowledge(Descriptive)230 minutes

नीचे दी गई तालिका में  Post of Law Officer, IT Officer, Agriculture Field Officer, HR/Personnel Officer, and Marketing Officer इत्यादि के मेंस एग्जाम का पैटर्न दिया गया है.

Name of TestNumber of QuestionsMaximum MarksDuration
Professional Knowledge606045 minutes

IBPS SO Syllabus 2022: Prelims

IBPS SO प्रीलिम्स एग्जाम का पैटर्न पोस्ट के लिए एक जैसा है जबकि मैन्स एग्जाम का सिलेबस सभी पोस्ट के लिए अलग अलग है :

ReasoningEnglish LanguageQuantitative AptitudeGeneral Awareness
Seating ArrangementsPuzzlesInequalitiesSyllogismInput-OutputData SufficiencyBlood RelationsOrder and RankingAlphanumeric SeriesDistance and DirectionVerbal ReasoningCloze Test Reading ComprehensionSpotting ErrorsSentence ImprovementSentence Correction Para Jumbles Fill in the BlanksPara/Sentence CompletionNumber SeriesData InterpretationSimplification/ ApproximationQuadratic EquationData SufficiencyMensurationAverage Profit and Loss Ratio and Proportion Work,Time and EnergyTime and DistanceProbabilityRelations Simple and Compound InterestPermutation and CombinationCurrent AffairsBanking AwarenessGK UpdatesCurrenciesImportant PlacesBooks and Authors AwardsHeadquartersPrime Minister SchemesImportant

IBPS SO Syllabus 2022: Mains Exam

IBPS द्वारा आयोजित IBPS SO की परीक्षा में जो भी उम्मीदवार  उपस्थित होंगे उनका मेंस की परीक्षा में सिलेक्शन प्रोफेशनल नॉलेज के आधार पर किया जाएगा. सभी पोस्ट के लिए  प्रोफेशनल नॉलेज का सिलेबस अलग-अलग है. नीचे दी गई तालिका में IBPS SO 2022 की मेन्स परीक्षा के लिए प्रत्येक पद के लिए विस्तृत पाठ्यक्रम नीचे दिया गया है:

IT Officer (Scale-I) SyllabusAgricultural Field Officer (Scale-I) SyllabusMarketing Officer (Scale-I) SyllabusHR/Personnel Officer (Scale-I) SyllabusLaw Officer (Scale-I) Syllabus
Database Management SystemData Communication and NetworkingOperating SystemSoftware EngineeringData StructureComputer Organization and MicroprocessorObject-Oriented ProgrammingBasics of Crop productionHorticultureSeed ScienceAgronomy and IrrigationAgricultural EconomicsAgricultural PracticesSoil resourcesAnimal HusbandryAgroforestryEcologyGovernment SchemesBasics of Marketing ManagementBrand ManagementAdvertisingPRSalesRetailBusiness EthicsMarket SegmentationMarket research and forecasting demandProduct Life CycleCorporate Social ResponsibilityService MarketingMarketing StrategiesHuman Resource DevelopmentBusiness policy and strategic analysisTransnational AnalysisTraining and DevelopmentRecruitment and SelectionRewards and RecognitionIndustrial RelationsBusiness Policy and Strategic AnalysisGrievance and Conflict ManagementPerformance Management and AppraisalBanking RegulationsCompliance and Legal AspectsRelevant Law and Orders related to negotiable instruments, securities, foreign exchangePrevention of Money-laundering, Limitation ActConsumer Protection ActSARFAESBanking Ombudsman SchemeLaws and Actions with a direct link to Banking SectorBankers Book Evidence ActDRT Act

FAQs: IBPS SO Syllabus 2022

Q.1 IBPS SO सिलेबस 2022 क्या है?

उत्तर – IBPS SO प्रीलिम्स के साथ-साथ मेन्स परीक्षा के लिए संपूर्ण आईबीपीएस एसओ पाठ्यक्रम 2022 ऊपर दिए गए लेख में प्रदान किया गया है.

Q.2 IBPS SO प्रीलिम्स परीक्षा 2022 में कितने सेक्शन हैं?

उत्तर – IBPS SO प्रीलिम्स परीक्षा 2022 में तीन सेक्शन हैं.

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.app.testseries.dreambiginstitution&hl=en_IN&gl=US
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments