NEFT Full Form in Hindi | NEFT क्या है और इससे पैसे कैसे भेजें।

0
169

NEFT Full Form in Hindi

NEFT Full Form in Hindi : ‘National Electronic Funds Transfer’ होता है जो भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा शुरू की गयी एक सर्विस है। इसके द्वारा आप एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के बैंक में पैसे Transfer कर सकते है। हालाँकि कई लोग ऐसे होंगे जिन्हे अभी भी NEFT Kya Hai व इससे पैसे ट्रांसफर कैसे करते है, इसके बारे में पता नहीं होगा। इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से मैंनें आपके साथ NEFT Matlab क्या होता है, NEFT Full Form in Hindi और NEFT कैसे काम करता है और इससे जुड़ी अन्य सभी जानकारी शेयर की है।

NEFT Full Form in Hindi

NEFT की फुल फॉर्म “नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (” National Electronic Fund Transfer”) है. नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT) ऑनलाइन पैसे भेजने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले विभिन्न तरीकों में से एक है. यह भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा विनियमित है. NEFT किसी एनईएफटी-बैंक खाते से दूसरे खाते में ऑनलाइन पैसे ट्रान्सफर करने में सक्षम बनता है. इसकी RBI द्वारा विनियमित और देख की जाती है, इसलिए, यह RBI द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुसार काम करता है.

What is NEFT In Banks? NEFT क्या है?

NEFT भारत में एक इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर सिस्टम है जिसे भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा प्रबंधित किया जाता है. नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT) उन तरीकों में से एक है जिसके माध्यम से भारत में एक बैंक खाते से दूसरे बैंक खाते में धन भेजा जा सकता है, यह इलेक्ट्रॉनिक संदेशों के माध्यम से किया जाता है. NEFT की शुरुआत 2005 में की गई थी, बैंकिंग प्रौद्योगिकी में विकास और अनुसंधान संस्थान (आईडीआरबीटी) द्वारा सेटअप की स्थापना और रखरखाव किया गया था। NEFT बैच प्रोसेसिंग सिस्टम पर आधारित है. NEFT ने लेन-देन के साथ आसानी और दक्षता के कारण लोकप्रियता हासिल की है. NEFT का उपयोग करके ट्रांसफर किए जा सकने वाले फंड की कोई न्यूनतम या अधिकतम सीमा नहीं है.

NEFT Full Form in Hindi
NEFT Full Form in Hindi

How To Make An NEFT Transfer in Hindi?

NEFT ट्रान्सफर करने के लिए कुछ विवरणों जैसे खाता धारक का नाम, बैंक का IFSC कोड, बैंक खाता संख्या, बैंक शाखा, और कुछ अतिरिक्त जानकारी की आवश्यकता होती है.

  • सबसे पहले अपने अकाउंट में लॉग इन करें. अगर आपके पास नेट बैंकिंग अकाउंट नहीं है तो इसके लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्टर करें.
  • फिर अपने ऑनलाइन बैंकिंग खाते में साइन इन करने के लिए अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करें.
  • इसके बाद नेशनल फंड ट्रांसफर (एनईएफटी) पेज पर जाएं.
  • ग्राहक को लाभार्थी और हस्तांतरित की जाने वाली राशि का विवरण प्रदान करते हुए एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा.
  • यह सुविधा ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से भी उपलब्ध है और कुछ बैंक एटीएम के माध्यम से भी एनईएफटी की पेशकश करते हैं.
  • लाभार्थी के सफलतापूर्वक कनेक्ट होने के बाद उपयोगकर्ताओं को एनईएफटी हस्तांतरण शुरू करना होगा. राशि दर्ज करें और भेजें बटन पर क्लिक करें.
  • लाभार्थी बैंक समाशोधन केंद्र से राशि संदेश प्राप्त करते हैं और लाभार्थी ग्राहकों के खातों में क्रेडिट पास करते हैं.

Benefits Of Using NEFT

  • ग्राहक बिना किसी परेशानी के NEFT के जरिए भारत के किसी भी हिस्से में पैसे भेज सकते हैं.
  • NEFT ट्रांसफर बिना किसी औपचारिकता के एक मिनट में भी किया जा सकता है. इसका मतलब है कि NEFT फंड ट्रांसफर की सरल और तेज प्रक्रिया है.
  • NEFT के माध्यम से फंड ट्रांसफर करने के लिए लेनदेन को पूरा करने के लिए किसी भी पक्ष के सामने उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं है.
  • NEFT फंड ट्रांसफर का स्वामित्व और नियंत्रण भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पास है, यानी यह पूरी तरह से सुरक्षित है.
  • NEFT का उपयोग करके ट्रांसफर किए जा सकने वाले फंड की कोई न्यूनतम या अधिकतम सीमा नहीं है.
  • NEFT लेनदेन में लागू शुल्क बहुत कम हैं.

NEFT Kya Hai
एनईएफटी क्या है: एक payment transfer option है जिसका उपयोग सभी प्रकार के बैंक करते है, जो बैंक अपने ग्राहकों को online Net-Banking की सुविधा प्रदान करते है वह बैंक अपने उस net banking में Online NEFT करने का option भी देते है जिसकी मदद से आप अपने खाते से किसी दुसरे व्यक्ति के खाते में पैसे transfer कर सकते है.

NEFT Ki Limit Kya Hai

अगर आप चाहें तो NEFT से 1000 रुपये भी भेज सकते है और 1,00,000 भी पैसें कितना भेजना है यह आपके ऊपर निर्भर करता है पर बैंक के नियमों के अनुसार बैंक आपसे एक निश्चित राशि के अनुसार Transaction Charges लेती है.

NEFT करने पर बैंक के द्वारा लिए जाने बाले चार्ज।

AmountCharges
up to Rs.10,000Rs 2.50 (+ Service Tax)
Rs.10,000 up to 1 lakhRs 5 (+ Service Tax)
Rs.1 lakh and up to 2 lakhsRs 15 (+ Service Tax)
Rs. 2 lakhs and aboveRs 25 (+ Service Tax)
  • NEFT minimum amount above 10,000 Rs
  • NEFT Maximum Amount Up to 2 Lakh

FAQ NEFT Full Form in Hindi

Q. NEFT Ka Full From

Ans: NEFT का full from “National Electronic Fund Transfer” होता है. जिसे हम short में NEFT कहते है.

Q. NEFT Ka Full Form in Hindi

Ans: NEFT का Full Form हिंदी में “राष्ट्रीय इलेक्‍ट्रॉनिक निधि अंतरण” होता है.

Q. NEFT से पैसे ट्रांसफर की लिमिट कितनी है?

Ans: NEFT द्वारा ऑनलाइन पैसे का भुगतान या ट्रांसफर करने की कोई अधिकतम व न्यूनतम लिमिट नहीं है। हालांकि अगर आप Cash एकमुश्त ट्रांजेक्शन करते है तो उसके लिए 50,000 रू. की लिमिट है।

Q. क्या NEFT 24 घंटे कार्य करता है?

Ans: हाँ, अब यह 24×7 यानी 24 घंटे कार्य करता है।

Q. NEFT में कितना समय लगता है?

Ans: सारे fund transfer transactions को batch-wise format में process किया जाता है और पैसों को 2 working days के भीतर credit कर दिया जाता है.

Q. क्या IFSC code का होना सभी NEFT transactions के लिए अनिवार्य है?

Ans: इसका जवाब है हाँ. IFSC code का होना बहुत ही जरुरी है कोई भी NEFT Transaction के लिए.

तो दोस्तों आशा करते हे की आपको हमारी NEFT Full Form in Hindi यह पोस्ट पसंद आई होगी, हमने पूरी कोशिश की है, की हम आपको NEFT के बारे में बेहतर से बेहतर इनफार्मेशन प्रोवाइड करवाए। अब आपको, NEFT Ki Jankari Hindi Main मिल गयी होगी। उम्मीद है, NEFT Kya Hai In Hindi, NEFT Full Form के बारे में भी आपके मन में जो सवाल थे, उनके जवाब आपको हमारे NEFT Full Form in Hindi इस लेख को पढ़कर मिल गए होंगे।

अगर आपको हमारा ये NEFT Full Form in Hindi लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Share ज़रूर करें, और अगर आपके पास हमारे लिए कोई सवाल है, तो उसे Comment में लिखकर हमें बताएं।

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.app.testseries.dreambiginstitution&hl=en_IN&gl=US

एक नज़र इस पर भी:


0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments