SBI Clerk Syllabus in Hindi 2022 | एसबीआई क्लर्क सिलेबस PDF & परीक्षा पैटर्न

0
674

SBI Clerk Syllabus in Hindi 2022

बैंंकिंग के क्षेत्र मेंं अपना carer बनाने के लिए तैयारी कर रहे उम्मीदवार SBI Clerk Exam Pattern In Hindi और SBI Clerk Syllabus In Hindi को इंंटरनेट पर खोजते रहते है। आज हम आपको एसबीआई क्लर्क सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की पूरी जानकारी विस्तारपूर्वक वताएगे। ताकि बैंंक के लिए तैयारी कर रहे उम्मीदवारो को सही जानकारी मिल सके।जैसा कि उम्मीदवार जानते है कि समय-समय पर स्टेट बैंंक ऑफ इंंडिया मेंं Clerk / Junior Associates की vacancies आती रहती है। जिसके लिए कई उम्मीदवार ऑनलाईन आवेदन करते है।

कई ऐसे उम्मीदवार भी होते है जो नए होते है। इसकी तैयारी कैसे करना है, इसके लिए सबसे पहले Syllabus का ही सहारा लिया जाता है। क्योकि इसके आधार पर ही आगे की तैयारी शुरु होती है।

Sbi Clerk Syllabus and Exam Pattern in Hindi की विस्तारपूर्वक जानकारी आपको नीचे दी गई है। इसके अंंर्तगत हम Sbi Clerk Pre Syllabus in Hindi और Sbi Clerk Mains Syllabus in Hindi दोनो एग्जाम को विस्तार से समझेंंगे

विभागस्टेट बैंंक ऑफ इंंडिया
पदClerk/Junior Associates
प्रकारसिलेबस
आधिकारिक वेबसाईटClick Here

SBI Clerk Syllabus In Hindi 2022 के Prelims और Mains Syllabus को जानने से पहले हमेंं इसके SBI Clerk Exam Pattern in Hindi पर नजर डालनी होगी। क्योकि सिलेबस का आधार तो परीक्षा पैटर्न ही है। जो कि इस प्रकार है।

SBI Clerk Exam Pattern In Hindi 2022 – एसबीआई क्लर्क परीक्षा पैटर्न 2022

जैसा कि SBI Clerk Exam की प्रक्रिया 2 चरणो मेंं आयोजित होती है। I-Prelims और II-Mains, प्रीलिम्स परीक्षा परीक्षा का आयोजन उम्मीदवारो की योग्यता परखने के उद्देश्य से लिया जाता है।

यह निर्धारित करता है कि उम्मीदवार आगे जाने के योग्य है या नही लेकिन उम्मीदवार को यह जानना भी आवश्यक है कि SBI Clerk Prelims मेंं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। यह पहला कदम है इसको पार करके ही आगे जाने का यानि कि SBI Clerk Mains Exam मेंं बैठने का मौका मिलता है।

सबसे पहले SBI Clerk Exam Pattern in Hindi के प्रीलिम्स एग्जाम की टेबल पर नजर डालते है, जो कि इस प्रकार है

SBI Clerk Syllabus in Hindi 2022
SBI Clerk Syllabus in Hindi 2022

पार्ट-I  एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा पैटर्न (Pre Exam)

विषयकुल प्रश्नकुल अंंकसमय
अंग्रेजी भाषा303020 मिनिट
संख्यात्मक योग्यता353520 मिनिट
तार्किक योग्यता353520 मिनिट
कुल1001001 घंंटा

SBI Clerk Exam Pattern in Hindi कि टेबल को समझा जाए तो प्रीलिम्स परीक्षा मेंं कुल 3 विषयो से 100 प्रश्न पूछे जाएगेंं। जिसमेंं अंग्रेजी भाषा (English) से 30 प्रश्न,  संंख्यात्मक योग्यता (Numerical Ability) से 35 प्रश्न, और तार्किक योग्यता (Reasoning Ability) से 35 प्रश्न प्रीलिम्स परीक्षा मेंं पूछे जाएगेंं।

जिसमे प्रत्येक प्रश्न के सही उत्तर पर 1 अंंक निर्धारित है और तीनो विषयोंं के कुल मिलाकर 100 अंंक निर्धारित है। इन प्रश्नो को  हल करने के लिए उम्मीदवारोंं को केेवल 1 घंंटे का समय दिया जाएगा जिसमेंं हर एक विषय के लिए 20-20 मिनिट मिलेगेंं। 

उम्मीदवार को विषेश रूप से ध्यान देना होगा कि प्रीलिम्स मेंं नकारात्मक अंंकन होगा, जिसके लिए प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/4 अंंक काटे जाएगे। अब SBI Clerk Mains Exam Pattern 2022 पर नजर डालनी होगी इसेे भी सबसे पहले हमेंं Table के माध्यम से समझना होगा जो इस प्रकार है।

SBI Clerk Syllabus in Hindi 2022

पार्ट-II  एसबीआई क्लर्क मैन्स परीक्षा पैटर्न (Mains Exam)

विषयकुल प्रश्नकुल अंंकसमय
सामान्य/वित्तीय जागरूकता505035 मिनिट
सामान्य अंग्रेजी404035 मिनिट
संंख्यात्मक योग्यता505045 मिनिट
तार्किक और कंंम्प्यूटर योग्यता505045 मिनिट
कुल1901902 घंंटा 40 मिनिट

SBI Clerk Mains Exam Pattern की इस टेबल के अनुसार यह परीक्षा 4 खंंडो मेंं होगी, जिसमे 5 विषयोंं से प्रश्न पूछें जाएगेंं सामान्य/वित्तीय जागरूकता (General/ Financial Awareness), सामान्य अग्रेंंजी (General English), संंख्यात्मक योग्यता (Quantitative Aptitude), और तार्किक और कंंम्प्यूटर योग्यता (Reasoning Ability & Computer Aptitude) से कुल 190 प्रश्न पूछे जाएगें जिसके लिए 190 अंंक निर्धारित है मतलब हर एक सही उत्तर के लिए 1 अंंक, 

एसबीआई क्लर्क मैंंस परीक्षा के लिए उम्मीदवारो सभी विषयो के लिए कुल 2 घंंटा 40 मिनिट का समय मिलेगा

प्रीलिम्स की तरह ही मैंंन्स परीक्षा मेंं नकारात्मक अंंकन होगा जिसके लिए हर एक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंंक को काटा जाएगा। परीक्षा पैटर्न को समझा जा चुका है अब Sbi Clerk Syllabus in Hindi पर विचार करते है। जिसकी पूरी जानकारी इस प्रकार है।

SBI Clerk Syllabus In Hindi 2022 – एसबीआई क्लर्क सिलेबस प्रीलिम्स+मैन्स

प्रीलिम्स और मैन्स दोनो चरणो की परीक्षाओ मे कुल विषय तो समान है, लेकिन उनकी गुणवत्ता अलग-अलग है। जिसकी जानकारी इस प्रकार है।

एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स सिलेबस 2022

SBI Clerk Pre Syllabus in Hindi – प्रीलिम्स परीक्षा मेंं तीन विषयो से अलग-अलग टोपिक्स से प्रश्न पूछे जा सकते है। जिसकी जानकारी आपको नीचे बताई जा रही है। लेकिन उम्मीदवारोंं को यह भी समझना होगा कि कभी-कभी कई प्रश्न इन Topics के बाहर से भी आ सकते है।

1.अंग्रेजी भाषा (English Languages):-

  • Reading Comprehension
  • Antonym and Synonyms
  • Fillers (Double fillers, Multiple Sentence Fillers, Sentence Fillers)
  • Cloze Test
  • Phrases and Idioms
  • Fill in the Blanks
  • Spelling Error/Error Detection
  • the conference, Sentence Completion
  • Connectors
  • Paragraph Conclusion
  • Phrasal Verb-Related Questions
  • Error Detection Questions
  • Word usage/ Vocab Based Questions

2.संंख्यात्मक योग्यता (Numerical Ability):-

  • आंंकडो का विश्लेषण (पाई चार्ट, टेबल चार्ट, बार ग्राफ़, लाइन चार्ट)
  • संख्या प्रणाली
  • सरलीकरण
  • आंकड़ा निर्वचन
  • लाभ और हानि
  • साधारण ब्याज
  • चक्रवृद्धि ब्याज
  • प्रतिशत
  • गति, समय और दूरी
  • समय और काम
  • संख्या श्रृंखला
  • अनुमान
  • द्विघातीय समीकरण
  • साझेदारी
  • मिश्रण और सम्मिश्रण
  • अनुपात और अनुपात
  • औसत

3.तार्किक योग्यता (Reasoning Ability):-

  • कोडिंग-डिकोडिंग
  • बैठने की व्यवस्था
  • पज़ल्स
  • कथन और मान्यता
  • श्रेणी
  • रक्त संबंध
  • दिशा परीक्षण
  • असमानता
  • अक्षरांकीय श्रृंखला
  • श्रृंखला
  • युक्तिवाक्य
  • तार्किक विचार

एसबीआई क्लर्क मैन्स सिलेबस 2022

SBI Clerk Mains Syllabus in Hindi – इस परीक्षा मेंं 5 विषयों से प्रश्न पूछेंं जाएगेंं जिसकी जानकारी इस प्रकार है

सामान्य/वित्तीय जागरूकता:-

  • करंट अफेयकरंट अफेयर्स- भारत और अंतर्राष्ट्रीय
  • पुरस्कार और पुरस्कृत
  • कौन-कब
  • दिन-प्रतिदिन की घटनाए
  • राष्ट्रीय उद्यान और अभयारण्य
  • नृत्य के रूप
  • देश और मुद्रा
  • केंद्र और राज्य सरकार
  • सरकारी योजनाएं
  • राजकोषीय और मौद्रिक नीति
  • वित्तीय नीति
  • बैंकिंग और वित्त संबंधित नियम
  • लघुरूप
  • महत्वपूर्ण दिन और घटनाएँ
  • भारतीय संविधानर्स- भारत और अंतर्राष्ट्रीय
  • प्रमुख तिथिया

सामान्य अंग्रेजी (General English):-

  • Reading Comprehension
  • Cloze Test
  • Fill in the Blanks
  • Error
  • Sentence Rearrangement
  • Para Jumble
  • Antonyms and Synonyms
  • Match the Following
  • Sentence Connector
  • Odd one out
  • Phrases and Idioms

संंख्यात्मक योग्यता:-

  • आंंकडो का विश्लेषण (पाई चार्ट, टेबल चार्ट, बार ग्राफ़, लाइन चार्ट)
  • संख्या प्रणाली
  • सरलीकरण
  • आंकड़ा निर्वचन
  • लाभ और हानि
  • साधारण ब्याज
  • चक्रवृद्धि ब्याज
  • प्रतिशत
  • गति, समय और दूरी
  • समय और काम
  • संख्या श्रृंखला
  • अनुमान
  • द्विघातीय समीकरण
  • साझेदारी
  • मिश्रण और सम्मिश्रण
  • अनुपात और अनुपात
  • औसत
  • पाईप और टंंकी
  • ऊर्ध्वप्रवाह और अनुप्रवाह

तार्किक और कंंम्प्यूटर योग्यता:-

  • कंप्यूटर की मूल बातें
  • हार्डवेयर
  • सॉफ्टवेयर
  • कंप्यूटर की पीढ़ी
  • क्म्प्यूटर से संंबंंधित सभी सामान्य जानकारिया
  • इनपुट और आउटपुट डिवाइस
  • विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम
  • इंटरनेट की शर्तें और सेवाएं
  • एमएस-ऑफिस (एमएस-वर्ड, एमएस-एक्सेल, एमएस-पॉवरपॉइंट)
  • नेटवर्किंग और कम्युनिकेशन
  • सुरक्षा उपकरण और वायरस

SBI Clerk Exam Pattern in Hindi के अंंर्तगत हमने प्रीलिम्स और मैन्स दोनो परीक्षाओ को टेबल के माध्यम से समझा और साथ मेंं SBI Clerk Syllabus in Hindi मेंं हमने यह भी जाना कि इसमेंं निर्धारित विषयों मेंं से किन-किन टॉपिक्स से प्रश्न पूछे जा सकते है। लेकिन यह तो एक माध्यम मात्र है अब उम्मीदवार की मेनहत ही यह साबित करती है कि कैसे इसको पास करना है। 

Final Words :- 

आशा है उम्मीदवार Sbi Clerk Exam Pattern in Hindi और Sbi Clerk Syllabus in Hindi के बारे दी गई जानकारी से संंतुष्ट होगेंं। लेकिन उम्मीदवारोंं को यह समझना होगा कि यह तो केवल समझने योग्य सामान्य जानकारी मात्र ही है जो परीक्षा मेंं हमारी सहायता करती है।

इससे हम अनुमान जरुर लगा सकते है कि परीक्षा मेंं प्रश्न किस प्रकार के आ सकते है। लेकिन हम उम्मीदवारोंं को एक और सलाह देते है कि इसकी किसी भी नयी जानकारी के लिए हमेंं Official Website के संंपर्क मेंं भी रहना चाहिए। 

Dream Big Institution App Banner
Dream Big Institution App Banner
SBI Clerk Previous year question paper in Hindi SBI Clerk Admit Card

SBI Clerk 2022 Syllabus in Hindi: FAQs

  1. Q. What is the syllabus of SBI Clerk?

    A. The syllabus of SBI Clerk includes topics from English language, Numerical Ability and Reasoning Ability for prelims exam and General/ Financial Awareness, General English, Quantitative Aptitude and Reasoning Ability & Computer Aptitude for the mains exam.

  2. Q. Does the SBI Clerk syllabus change every year?

    A. The SBI Clerk syllabus remains the same every year.

  3. Q. Who prescribes the SBI Clerk syllabus?

    A. The syllabus for SBI Clerk is prescribed by the State Bank of India.

  4. Q. What is the marking scheme for SBI Clerk?

    A. For the wrong answer, 1/4th of the mark assigned for the question will be deducted. 

  5. Q. Is the syllabus of SBI Clerk the same as other banking exams?

    A. Almost all the banking exams follow the same syllabus. 

SBI Clerk Syllabus in Hindi 2022

आशा है उम्मीदवार Sbi Clerk Exam Pattern in Hindi और Sbi Clerk Syllabus in Hindi के बारे दी गई जानकारी से संंतुष्ट होगेंं। लेकिन उम्मीदवारोंं को यह समझना होगा कि यह तो केवल समझने योग्य सामान्य जानकारी मात्र ही है जो परीक्षा मेंं हमारी सहायता करती है।

इससे हम अनुमान जरुर लगा सकते है कि परीक्षा मेंं प्रश्न किस प्रकार के आ सकते है। लेकिन हम उम्मीदवारोंं को एक और सलाह देते है कि इसकी किसी भी नयी जानकारी के लिए हमेंं Official Website के संंपर्क मेंं भी रहना चाहिए।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments