Banks Headquarters and Taglines in Hindi बैंकों के मुख्यालय और टैगलाइन की सूची हिंदी में

0
728

Banks Headquarters and Taglines in Hindi

Banks headquarters and taglines in Hindi: आज हम लोग इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे। जो हमारे कुछ महत्वपूर्ण एग्जाम में पूछे जाते हैं। इसमें हमने भारत के बैंकों के साथ-साथ विदेशी बैंकों के नाम भी जोड़ा हैं। सबसे पहले हमने RBI Tagline से शुरुवात किया है जिसे सभी बैंकों का बैंक कहा जाता है।

जिसमें बैंक और उसका मुख्यालय कहां स्थित है? (Banks and their taglines) हम लोग इसके बारे में जानेंगे और साथ ही हर एक बैंक का एक नारा (Taglines) होता है, जो कि यह दर्शाता है कि यह बैंक किस चीज को Represent करता है। जिससे लोग उस बैंक की ओर आकर्षित हो।

इसे भी चेक करे : जेनेरल अवेयरनेस नोट्स हिंदी में

General Knowledge में यह Questions हमेशा पुछा जाता है, कि भारत के महत्वपूर्ण गार्डन कौनसे है, आज के इस Article में हम बैंकों के मुख्यालय और टैगलाइन इसके बारे में जानेंगे ये महत्वपूर्ण प्रश्न बैंकिंग, एसएससी, रेलवे, बीमा, यूपीएससी और जैसे सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए वास्तव में सहायक हैं,

तो चलिए हम लोग जानते हैं कि कौन सा बैंक का मुख्यालय कहां है और उस बैंक का नारा क्या है?

(List of Banks Headquarters and Taglines in Hindi) बैंकों के मुख्यालय और टैगलाइन की सूची हिंदी में

Banks Headquarters and Taglines in Hindi

सार्वजनिक क्षेत्र बैंक

बैंकमुख्‍यालयटैगलाइन
इलाहाबाद बैंककोलकाताविश्‍वास की एक परंपरा (A Tradition of Trust)
आंध्र बैंकहैदराबादजहां भारत बैंक है (Where India Banks)
बैंक ऑफ बड़ौदावडोदराभारत का अंतर्राष्‍ट्रीय बैंक (India’s International Bank)
बैंक ऑफ इंडियामुंबईबैंकिग से परे संबंध (Relationship beyond Banking)
बैंक ऑफ महाराष्‍ट्रपुणेएक परिवार एक बैंक (Ek Parivar, Ek Bank)
केनरा बैंकबेंगलुरुहम साथ कर सकते हैं (Together We Can)
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडियामुंबई1911 से आपके बीच (Central to You Since 1911)
कॉर्पोरेशन बैंकमैंगलौरसभी के लिए समृद्धि (Prosperity for all)
देना बैंकमुंबईभरोसेमंद पारिवारिक बैंक (Trusted Family Bank)
आई.डी.बी.आई बैंकमुंबईसभी के लिए बैंकिंग ‘आओ सोचें बड़ा’ (Banking for All/ Aao sochein Bada)
इंडियन बैंकचेन्‍नईआपका अपना बैंक (Your Own Bank)
इंडियन ओवरसीज़ बैंकचेन्‍नईअच्‍छे लोगों के साथ विकास के लिए (Good People to Grow With)
ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्सगुड़गांव, हरियाणाजहां प्रत्‍येक व्‍यक्‍ति  प्रतिबद्ध है (Where Every Individual is Committed)
पंजाब नेशनल बैंकनईं दिल्‍लीएक बैंक जिस पर आप विश्‍वास करते हैं (The Name You can Bank Upon)
पंजाब एवं सिंध बैंकनईं दिल्‍लीजहां सेवा जीवन का तरीका है (Where Service is a way of Life)
स्‍टेट बैंक ऑफ इंडियामुंबईहर भारतीय का बैंक (The Banker to Every Indian)
सिंडिकेट बैंकमणिपालविश्‍वसनीय एवं मैत्रीपूर्ण (Faithful and Friendly)
यूको बैंककोलकाताआपके विश्‍वास का सम्‍मान (Honours Your Trust)
यूनियन बैंक ऑफ इंडियामुंबईअच्‍छे लोगों के साथ बैंक (Good People to Bank with)
यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडियाकोलकाताबैंक जो शुरु होता है आपके साथ (The Bank that begins with U)
विजया बैंकबेंगलुरुएक मित्र जिस पर आप भरोसा कर सकते हैं (A Friend You Can Bank Upon)
निजी क्षेत्र के बैंक
एक्‍सिस बैंकमुंबईबढ़ती का नाम जिंदगी (Badhati Ka NaamZindagi)
आई.सी.आई.सी.आई बैंकमुंबईहम हैं ना, ख्‍याल आपका (Hum haina, Khayal Apka)
एच.डी.एफ.सी बैंकमुंबईहम आपकी दुनिया को समझते हैं (We understand your world)
येस बैंकमुंबईहमारी विशेषज्ञता का अनुभव लें (Experience our expertise)
कोटक महिंद्रा बैंकमुंबईआइए पैसे को सरल बनाते हैं (Lets make money simple)
सिटी यूनियन बैंककुंभकोणम, तमिलनाडु1904 से विश्‍वास एवं उत्‍कृष्‍टता के साथ (Trust And Excellence since 1904)
आई.डी.एफ.सी बैंकमुंबईबैंकिंग हटके (Banking Hatke)
बंधन बैंककोलकाताआपका भला, सबकी भलाई (Aapka Bhala, Sabki Bhalai)
लक्ष्‍मी विलास बैंकचेन्‍नईसमृद्धि का परिवर्तित रूप (The Changing Face Of Prosperity)
आर.बी.एल बैंकमुंबईअपनों का बैंक (Apno ka Bank)
इंडसइंड बैंकमुंबईहम दिल से केयर करते हैं: हम आपको धनी होने का एहसास दिलाते हैं (We care Dil se: We make you feel richer)
साउथ इंडियन बैंकत्रिशूर, केरलअगली पीढ़ी की बैंकिंग का अनुभव (Experience Next Generation Banking)
करूर वैश्‍या बैंककरूर, तमिलनाडुबैंक का आसान तरीका (Smart way to Bank)
फेडरल बैंककोच्‍चिआपका परफेक्‍ट बैंकिंग  साथी (Your Perfect Banking Partner)
धनलक्ष्‍मी बैंकत्रिशूर, केरलतन मन धन (Tan Man Dhan)
कर्नाटक बैंकमंगलुरूभारत भर में आपका पारिवारिक बैंक (Your Family Bank, Across India)
लघु वित्‍त बैंक
कैपिटल स्‍मॉल फाइनेंस बैंकजालंधर, पंजाबविश्‍वास से विकास तक (Vishwas se Vikastak)
इक्‍वेटस स्‍मॉल फाइनेंस बैंकचेन्‍नईइट्स फन बैंकिंग (It’s Fun Banking)
उत्‍कर्ष स्‍मॉल फाइनेंस बैंकवाराणसीआपकी उम्‍मीद का खाता (ApkiUmeed ka Khata)
सूर्योदय स्‍मॉल फाइनेंस बैंकबेलापुर, नवी मुंबईखुशियों का बैंक (A Bank of Smiles)
उज्‍जीवन स्‍मॉल फाइनेंस बैंकबेंगलुरूभरोसा आपके भरोसे पर (Bharosa, Aakebharose par)
ई.एस.ए.एफ स्‍मॉल फाइनेंस बैंकत्रिशूर, केरलबैंकिंग का आनंद (Joy of Banking)
ए.यू. स्‍मॉल फाइनेंस बैंकजयपुरचलो आगे बढ़ें (ChaloAage Badhe)
फिनकेयर स्‍मॉल फाइनेंस बैंकबेंगलुरूबैंकिंग से अधिक (Banking On More)
नॉर्थ ईस्‍ट स्‍मॉल फाइनेंस बैंकगुवाहाटीआपके घर तक का बैंक (Your Door Step Banker)

Banks Headquarters and Taglines in Hindi (FAQ)

Q. एलआईसी की टैगलाइन क्या है?

Ans: एलआईसी का नारा योगक्षेमम् वहम्याहम (योगक्षेमं वहम्याहम)

Q. एसबीआई की टैगलाइन क्या है?

Ans: “शुद्ध बैंकिंग, और कुछ नहीं” – एसबीआई – भारतीय स्टेट बैंक द्वारा उठाया गया एक नारा है।

Q. एचडीएफसी की टैगलाइन क्या है?

Ans: हम आपकी दुनिया को समझते हैं


तो दोस्तों ये थे हमारे Banks Headquarters and Taglines in Hindi यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Share अवश्य करें ! कृपया कमेंट के माध्यम से जरूर बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा  और हमें कमेन्ट करके बताएं कि कैसी रही इंडिया की सैर.

मजा आया ना…!!! धन्यवाद! 

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.app.testseries.dreambiginstitution&hl=en_IN&gl=US
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments