List of Famous Waterfalls in India in Hindi भारत के प्रसिद्ध झरने

0
988

Waterfalls in Hindi

Famous Waterfalls in India in Hindi भारत के प्रसिद्ध झरने : इंडिया… एक ऐसा देश है जिसके बारे में कहा जाता है कि मदर नेचर ने इसे खूबसूरती का वरदान दिया है. चाहे वो बड़े बड़े पहाड़ हों, या पाताल से भी गहरी नदियां, इंडिया में वो सबकुछ है जो कि शायद स्वर्ग में हो. 

हैलो दोस्तों! आपका स्वागत है Hindi Topper के नए आर्टिकल में. इस आर्टिकल में हम लेकर आए हैं  इंडिया के Famous WaterFalls in India in Hindi ये इतने खूबसूरत है कि आपकी आंखें हैरान हो जाएंगी, इतने ऊंचे हैं कि आप खौफ से अपने नाखून चबा लेंगे. दोस्तों हमारे साथ इंडिया के इन फाल्स में घूमने के लिए तैयार हो जाइए. तो फिर देर किस बात की, आइए शुरू करते हैं. 

इसे भी चेक करे : जेनेरल अवेयरनेस नोट्स हिंदी में

General Knowledge में यह Questions हमेशा पुछा जाता है, कि भारत के प्रसिद्ध झरने कौनसे है, आज के इस Article में हम भारत के प्रसिद्ध झरने इसके बारे में हम जानेंगे ये महत्वपूर्ण प्रश्न बैंकिंग, एसएससी, रेलवे, बीमा, यूपीएससी और जैसे सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए वास्तव में सहायक हैं,

Famous Waterfalls in India in Hindi भारत के प्रसिद्ध झरने

एक झरना एक ऐसा स्थान है जहां एक धारा या नदी के दौरान पानी एक ऊर्ध्वाधर बूंद या खड़ी बूंदों की श्रृंखला पर बहती है। झरने भी होते हैं जहां पिघला हुआ बर्फ एक टैब्यूलर आइसबर्ग या बर्फ शेल्फ के किनारे पर गिर जाता है। यहां हम झरने की एक सूची प्रदान कर रहे हैं।

झरनाऊंचाईस्थान
कुंचिकल फॉल्स455 मीटर (1,493 फीट)शिमोगा जिला, कर्नाटक
बरेपनी फॉल्स399 मीटर (1,309 फीट)मयूरभंज जिला, ओडिशा
लैंगशियांग फॉल्स337 मीटर (1,106 फीट)पश्चिम खासी हिल्स जिला, मेघालय
नोक्कलिकाई फॉल्स335 मीटर (1,099 फीट)पूर्व खासी हिल्स जिला, मेघालय
नोह्ससिथियांग फॉल्स315 मीटर (1,033 फीट)पूर्वी खासी हिल्स जिला, मेघालय
दुधसागर फॉल्स310 मीटर (1,020 फीट)कर्नाटक, गोवा
किनरेम फॉल्स305 मीटर (1,001 फीट)पूर्वी खासी हिल्स जिला, मेघालय
मीनमुट्टी फॉल्स300 मीटर (980 फीट)वायनाड जिला, केरल
थलाययार फॉल्स297 मीटर (974 फीट)डिंडीगुल जिला, तमिलनाडु
बरकाना फॉल्स259 मीटर (850 फीट)शिमोगा जिला, कर्नाटक
जोग फॉल्स253 मीटर (830 फीट)सागर, कर्नाटक
खांडधर फॉल्स244 मीटर (801 फीट)सुंदरगढ़ जिला, ओडिशा
वान्टावंग फॉल्स229 मीटर (751 फीट)सर्चिप जिला, मिजोरम
पेंचलाकोना फॉल्स219 मीटर (719 फीट)नेल्लोर जिला, आंध्र प्रदेश
कुने फॉल्स200 मीटर (660 फीट)लोनावाला, महाराष्ट्र
सोचिपारा फॉल्स200 मीटर (660 फीट)केनानाड जिला, केरल
मैगोड फॉल्स198 मीटर (650 फीट)उत्तरा कन्नड़ जिला, कर्नाटक
हेबेबे फॉल्स168 मीटर (551 फीट)चिकममागलुरु जिला, कर्नाटक
दुदुमा फॉल्स175 मीटर (574 फीट)कोरापुट जिला, ओडिशा
जोरांडा फॉल्स157 मीटर (515 फीट)मयूरभंज जिला, ओडिशा
पलानी फॉल्स150 मीटर (490 फीट)कुल्लू जिला, हिमाचल प्रदेश
लोध फॉल्स143 मीटर (469 फीट)लतेहार जिला, झारखंड
बिशप फॉल्स135 मीटर (443 फीट)शिलांग, मेघालय
चाचाई फॉल्स130 मीटर (430 फीट)रीवा जिला, मध्य प्रदेश
केओटी फॉल्स130 मीटर (430 फीट)रीवा जिला, मध्य प्रदेश
कलहट्टी फॉल्स122 मीटर (400 फीट)चिकममागलुरु जिला, कर्नाटक
बीडॉन फॉल्स120 मीटर (390 फीट)शिलांग, मेघालय
केपपा फॉल्स116 मीटर (381 फीट)उत्तरा कन्नड़ जिला, कर्नाटक
कोसोल्ली फॉल्स116 मीटर (381 फीट)उडुपी, कर्नाटक
पांडवगढ़ फॉल्स107 मीटर (351 फीट)ठाणे, महाराष्ट्र
रजत प्रपत107 मीटर (351 फीट)होशंगाबाद जिला, मध्य प्रदेश
बंडला फॉल्स100 मीटर (330 फीट)कंगड़ा जिला, हिमाचल प्रदेश
शिवनामुद्र फॉल्स98 मीटर (322 फीट)मैसूर, कर्नाटक
आगाया गंगाई92 मीटर (302 फीट)तमिलनाडु
लोअर घाघरी फॉल्स98 मीटर (322 फीट)लतेहार जिला, झारखंड
हुंड्रू फॉल्स98 मीटर (322 फीट)रांची जिला, झारखंड
स्वीट फॉल्स98 मीटर (322 फीट)शिलांग, मेघालय
गथा फॉल्स91 मीटर (299 फीट)पन्ना जिला, मध्य प्रदेश
तेरथगढ़ फॉल्स91 मीटर (299 फीट)बस्टर जिला, छत्तीसगढ़
किलीयूर फॉल्स91 मीटर (299 फीट)यरकौड, तमिलनाडु
केडुमारी फॉल्स91 मीटर (299 फीट)उडुपी जिला, कर्नाटक
मुथ्याला मदुवु फॉल्स91 मीटर (292 फीट)बैंगलोर, कर्नाटक
पलरुवी फॉल्स91 मीटर (299 फीट)कोल्लम जिला, केरल
कुंटाला फॉल्स45 मीटर (148 फीट)निर्मल, तेलंगाना
कैथरीन फॉल्स76 मीटर (250 फीट)कोटागिरी, तमिलनाडु
कुटलदाम्पाटी फॉल्स27 मीटर (90 फीट)कुतुलाम्पाट्टी, तमिलनाडु
कुत्रलम फॉल्स167 मीटर (548 फीट)तिरुनेलवेली

10 Highest Waterfalls in India in Hindi – भारत में 10 सबसे ऊंचे झरने

#10. Khandadhar Falls – Sundargarh : खंंडधार झरना (सुुंदरगढ़)

उड़ीसा में स्थित खंडधार फाल्स, उड़ीसा के सबसे ऊंचे फाल्स में से एक है. भारत के सबसे ऊंचे झरनों में इसका नंबर दसवें पर है. ये झरना 801 फीट यानी कि 244 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. घोड़े की पूंछ जैसा होने के कारण इसे हॉर्स टेल फॉल भी कहते हैं. ये झरना काफी खूबसूरत और वन टाईम विजिट है. 

#9. Jog Falls – Karnataka : जोग झरना (कर्नाटक)

जोग फाल्स की ऊंचाई 850 फीट यानी कि 259 मीटर है. दोस्तों ये कर्नाटक में स्थित है. इस झरने की खूबसूरती देखकर कोई भी पूरी तरह हैरान हो सकता है. ये झरना शारावथी नदी का बनाया हुआ है, और नदी को इतनी ऊंचाई से इतने खौफनाक तरीके से गिरते देखना, काफी ज़्यादा खूबसूरत और पीसफुल होता है. ये झरना सूरज की रोशनी पड़ने पर काफी ज़्यादा चमकता है. जोग फाल्स की लोकेशन फोटो शूट और वीडियोग्राफी के लिए बेस्ट है, वायरल होना चाहते हैं तो ये लोकेशन जरूर आजमा के देखें.

#8. Barkana Falls – Karnataka :बरकाना झरना (कर्नाटक)

सीता नदी द्वारा बनाया गया बरकाना झरना, कर्नाटक के सबसे ऊंचे झरनों में से एक है. इसकी ऊंचाई 850 फीट यानी कि 259 मीटर से भी ज़्यादा है. दोस्तों ये जिस जगह पर बनाया गया है उस जगह को दक्षिण का चेरपूंजी कहा जाता है. ये झरना भारत के पश्चिम घाटों पर बना है. ये काफी खूबसूरत है. अगर आप जोग फाल्स घूमने जाते हैं तो यहां जरूर जाइएगा, क्योंकि इन दोनों के बीच की दूरी बस कुछ ही किलोमीटर है. 

#7. Thalaiyar Falls – Tamilnadu : थलाईयर झरना (तमिलनाडु)– waterfalls in india

अगर दुनिया के सबसे खौफनाक झरनों की लिस्ट बनाई गई तो थलाईवर झरनों का नाम उस लिस्ट में जरूर होगा. 974 फीट यानी कि 297 मीटर लंबे ये झरनें, एशिया के सबसे लंबे झरनों में से एक है. दोस्तों ये आसमान से देखने पर किसी चूहे की पूंछ जैसा नजर आता है इस कारण इसे रैट टेल फाल्स भी कहते हैं. ये तमिलनाडु के डींडीगुल जिले में स्थित है. इस झरने तक कम ही लोग पहुंच पाते हैं, इसकी वजह है इसके आस पास का जंगल.

ये जंगल काफी खौफनाक है. इस जंगल में छोटी छोटी नदियां हैं, अंधेरी गुफाएं हैं, और हैं खूंखार जानवर. इस जंगल के कारण ही कोई भी इस झरने तक अब तक नहीं पहुंच पाया है, ना ही यहां जाने का कोई भी तरीका ढूंढा जा सका है. लेकिन अगर आप इसे देखना चाहें तो जंगलों के रास्ते जा सकते हैं! तो क्या सोचा, जाएंगे? 

#6. Meenmutty Falls – Kerala मीनमट्टी झरना (केरल)

सफेद पानी से बने मीनमूट्टी झरने को अगर मैं इंडिया का सबसे खूबसूरत झरना कहूँ तो गलत नहीं होगा दोस्तों. केरल के वायनाड़ जिले में बना ये झरना, 984 फीट यानी कि 300 मीटर लम्बा है.  ये दक्षिण भारत के सबसे बड़े झरनों में से एक है, इस कारण यहां पर टूरिस्ट की भीड़ देखने को मिल जाती है. रात के समय इस झरने का पानी, चाँद की रोशनी के कारण चमकता है, और वह नजारा हद से ज़्यादा आई कैचिंग होता है.

दोस्तों इस झरने तक पहुंचने के लिए वायनाड़ के जंगलों में 2-3 किलोमीटर तक की ट्रैकिंग करनी होती है. इस झरने के पास बने इन जंगलों में कई तरह के अद्भुत जानवर देखे जा सकते है. कुल मिलाकर यहां जाना बिल्कुल पैसा वसूल है. 

#5. Kynrem Falls – Meghalaya  किनरेम झरना (मेघालय)

काइनरयम झरना, चेरपूंजी से केवल 12 किलोमीटर की दूरी पर बना ये भारत के सबसे ऊंचे झरनों में से एक है. चेरपूंजी के करीब होने के कारण इस झरने के जल स्रोतों में बारिश का बड़ा योगदान है. आप शायद ये बात ना जानते हो लेकिन ये झरना काफी ज्यादा खास है क्यूंकि दोस्तों ये झरना थ्री टियरड है. इस झरनें कि ऊंचाई कुल 305 मीटर यानी कि 1001 फीट है. ये झरना थांगख़रंग पार्क में स्थित है और ये, टूरिस्ट के लिए हमेशा खुला रहता है. कभी मेघालय जाएं तो इसकी खूबसूरती का लुत्फ जरूर उठाएं . 

#4. Dudhsagar Falls – Goa, Karnataka : दूधसागर झरना (गोवा, कर्नाटक)

भारत के सबसे ऊंचे झरनों में से एक, दूधसागर झरना, गोवा में स्थित सबसे खूबसूरत झरनों में से एक है. दोस्तों इस झरने की ऊंचाई 1020 फीट यानी कि 310 मीटर है. जहां गोवा को याद किया जाता है कि वहां की बीचेस और समुन्द्र के कारण, वहीं दूधसागर झरना, गोवा के फेवरिट टूरिस्ट डेस्टिनेशन में से एक है.

आपको यह जानकर हैरानी और गर्व होगा कि यह भारतीय झरना विश्व के Top 100 must visit Water Falls में से एक है. 5 टुकड़ों में बंटी इस झरने की मोटाई कुल 30 मीटर से अधिक है, जो कि इसे काफी खतरनाक बनाती है. दोस्तों दूधसागर झरने पर एक ट्रेन का पुल भी है. इस झरने पर बॉलीवुड की कई मशहूर फिल्मों की शूटिंग भी की गई है. ये झरना भारत और गोवा के लिए एक अमूल्य धरोहर है. 

#3. Nohsngithiang Falls – Meghalaya नोहसंगीथियांग झरना (मेघालय)

दोस्तों ये झरना भारत का तीसरा सबसे बड़ा झरना है. इसकी ऊंचाई 315 मीटर यानी कि 1033 फीट से भी ज़्यादा है. दोस्तों ये झरना मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स में पड़ता है. इस झरने की खासियत यह है कि ये कई टुकड़ों में बंटा हुआ है, जिस कारण इसकी खूबसूरती काफी ज़्यादा दर्शनीय हो जाती है. छोटे से गांव मावास्माई के पास बना ये झरना भारत के सबसे ऊंचे झरनों में से एक तो है ही, लेकिन आपको इसकी चौड़ाई जानकर हैरानी होगी, ये झरना 70 मीटर चौड़ा है. 

#2. Nohkalikai Falls – Meghalaya नोहकलिकाई झरना (मेघालय): 2nd highest waterfall in india

नोहकलिकाई भारत का दूसरा सबसे बड़ा झरना है. इस झरने की ऊंचाई 1115 फीट यानी कि 340 मीटर है. भारत के सबसे बड़े झरनों में से एक नोहाकलइकाई झरना, मेघालय के चेरपूंजी में स्थित है. अगर आपने बचपन में भूगोल की किताबें पढ़ी हो तो आप जानते होंगे कि चेरपूंजी भारत की उन जगहों में है, जहां साल भर लगातार सबसे ज्यादा बारिश होती है. चेरपूंजी यहां मौजूद ब्रिज और संतरों के लिए काफी प्रसिद्ध है. यहां झरने के पास नजारा दोस्तों अद्भुत और अविश्वसनीय नजर आता है. यहां आने वाला हर पर्यटक यहां की खूबसूरती देखकर हैरान रह जाता है. 

#1. Kunchikal Falls -India highest waterfalls in hindi: Karnataka कुंचिकाल झरना (कर्नाटक)

दोस्तों, कूंचीकल फाल्स, कर्नाटक में हैं. इनकी ऊंचाई 1493 फीट यानी कि 455 मीटर है. दोस्तों कुंचीकल फाल्स देखने में काफी खूबसूरत और भयानक नजर आता है. ये भारत का सबसे बड़ा और एशिया का दूसरा सबसे बड़ा फाल है. ये फाल्स कर्नाटक में शिगोम्बा गांव में हैं.आपको ये जानकर हैरानी होगी कि ये फॉल किसी नदी या झील की वजह से नहीं बल्कि बारिश की वजह से एक्टिव रहता है. ये फॉल एक रेन फॉरेस्ट के बीचो बीच बने हुए हैं. अगर आप कभी यहां घूमने गए तो पाएंगे कि ये फाल्स कितने ज़्यादा भयानक और खूबसूरत हैं. 

ये फाल्स भले ही बारिश के कारण चलते हों लेकिन ऐसा भी नहीं है कि यहां कोई नदी नहीं है. इस फॉल का कुछ पानी वाराही नदी से भी आता है. वाराही नदी के, पश्चिमी घाटों से गिरते इस फॉल के आस पास कई सारे अलग अलग तरह के जानवर पाए जाते हैं. माने कुल मिला के ये जगह जरूर घूमने लायक है. 

Waterfalls in India in Hindi: FAQs

Q. Which state has the most waterfalls in India?

Ans: Indian state of Tamilnadu has more waterfalls than any other states

Q. Which city is called the City of waterfalls in India?

Ans: The capital of an eastern state, Jharkhand, Ranchi use to be known as Lohardaga in an earlier time

तो दोस्तों ये थे हमारे Top 10 highest waterfalls in India in hindi. यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Share अवश्य करें ! कृपया कमेंट के माध्यम से जरूर बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा  और हमें कमेन्ट करके बताएं कि कैसी रही इंडिया की सैर.

मजा आया ना…!!! धन्यवाद! 

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.app.testseries.dreambiginstitution&hl=en_IN&gl=US
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments