UPTET Syllabus In Hindi 2023 | यूपी टीईटी सिलेबस, और परीक्षा का पैटर्न

0
128

UPTET Syllabus 2023 In Hindi: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड प्राथमिक विद्यालय और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती के लिए हर साल यूपी टीईटी की परीक्षा आयोजित करता है, और इस साल भी आयोग जल्द ही UPTET Exam 2023 का नोटिफिकेशन जारी करेगा, आपको बता दें कि हर साल उत्तर प्रदेश में यह परीक्षा, शिक्षक पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों की योग्यता की परीक्षा के लिए किया जाता है.

ऐसे में जो उम्मीदवार यूपी टीईटी परीक्षा देने वाले हैं वो उम्मीदवार से UPTET Exam Pattern & UPTET Syllabus in Hindi से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी तथा यहाँ से पा सकते हैं।

UPTET Syllabus in Hindi – Overview

UPTET परीक्षा आयोजकUttar Pradesh Basic Education Board (UPBEB)
परीक्षा का नामUttar Pradesh Teacher Eligibility Test
परीक्षा का स्तरराज्यस्तरीय परीक्षा
आवेदन का मोडऑनलाइन
परीक्षा का मोडऑफलाइन
परीक्षा का उद्देश्ययोग्यता प्रमाण पत्र प्रदान करना
वैधता5 साल
आधिकारिक वेबसाइटupdeled.gov.in

UPTET Syllabus In Hindi

UPTET Syllabus In Hindi 2021 : यूपी टीईटी परीक्षा को क्रैक करने के लिए, आपको UPTET Syllabus और UPTET Exam Pattern अच्छी तरह से पता होना चाहिए, ताकि आपको उसके अनुसार अपनी रणनीति तैयार करने में मदद मिल सके।

यह परीक्षा एक पेपर पेन (ऑफलाइन मोड) आधारित परीक्षा है। यह परीक्षा उत्तर प्रदेश राज्य के विभिन्न स्कूलों में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर के शिक्षकों के पद के लिए आयोजित की जाती है। नवीनतम घोषणा के अनुसार, जो शिक्षक प्रशिक्षण अवधि में हैं, वे अब टीईटी परीक्षा में बैठ सकते हैं।

UPTET Exam Pattern

  • यूपी टीईटी की परीक्षा के सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ (Objective) प्रकार के होंगे तथा प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 नंबर निर्धारित होगा।
  • इस परीक्षा में किसी भी प्रकार की नेगवटिव मार्किंग नहीं होगी।
  • प्रथम प्रश्न पत्र ऐसे ब्यक्ति के लिए होगा जो 1 से 5 तक के लिए शिक्षक बनना चाहते हैं।
  • द्वितीय प्रश्न पत्र ऐसे ब्यक्ति के लिए होगा जो 6 से 8 तक के लिए शिक्षक बनना चाहते हैं।
  • जो व्यक्ति 1 से 5 और 6 से 8 दोनों के शिक्षक बनना चाहते हैं उन्हें दोनों पेपरों में शामिल होना पड़ेगा।
  • दोनों प्रश्नपत्रों की परीक्षा की अवधि 2:30 घंटे की होगी तथा प्रश्नो की संख्या 150 होगी।

Exam Pattern for UPTET Paper-1

विषयप्रश्नों की संख्याअंक
बाल विकास3030
भाषा प्रथम- हिंदी3030
भाषा द्वितीय- अंग्रेजी/ उर्दू/ संस्कृत3030
गणित3030
पर्यावरण अध्यन3030
कुल150150

Exam Pattern for UPTET Paper-2

विषयप्रश्नों की संख्याअंक
बाल विकास3030
भाषा प्रथम- हिंदी3030
भाषा द्वितीय- अंग्रेजी/ उर्दू/ संस्कृत3030
गणित & विज्ञान & सामाजिक विज्ञान6060
कुल150150

UPTET Syllabus PDF Download : UPTET Syllabus 2021 में बाल विकास और शिक्षण पद्धति, भाषा 1 और 2, गणित, पर्यावरण अध्ययन, विज्ञान और सामाजिक अध्ययन शामिल हैं। नीचे हम आपको यूपी टीईटी के लिए विस्तृत विषय-वार UPTET Syllabus PDF प्रदान कर रहे हैं।

UPTET Syllabus – प्राथमिक स्तर (1 से 5 तक)

Screenshot 2019 11 09 09 44 59 566 cn.wps .moffice eng 2 Hindi Topper

UPTET Syllabus 2021 – प्राथमिक स्तर (6 से 8 तक)

Screenshot 2019 11 09 09 46 10 956 cn.wps .moffice eng Hindi Topper

UPTET Syllabus In Hindi –FAQS

Q. यूपी टीईटी परीक्षा का पेपर किन – किन भाषाओं में होगा?

Ans: इस परीक्षा का पेपर हिंदी और अंग्रेजी दो भाषाओं में होगा। अभ्यर्थी अपने सुविधानुसार पेपर का चयन कर सकते हैं।

Q. UPTET में कुल कितने विषय हैं?

Ans: पेपर 1 में बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, भाषा 1 (हिंदी), भाषा 2 (अंग्रेजी / उर्दू / संस्कृत), गणित और पर्यावरण अध्ययन के लिए पांच विषय हैं।
पेपर 2 में बाल विकास शिक्षाशास्त्र, भाषा 1 (हिंदी), भाषा 2 (अंग्रेजी / उर्दू / संस्कृत) और गणित / विज्ञान या सामाजिक विज्ञान / सामाजिक अध्ययन शामिल हैं।

Q. यूपी टीईटी परीक्षा के लिए समय अवधि क्या है?

Ans: यूपी टीईटी परीक्षा का आयोजन 2.30 घंटे (150 मिनट) के लिए किया जाएगा। हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा प्रदान किया गया UPTET Syllabus In Hindi &, UPTET Exam Pattern से जुड़ा लेख आपको पसंद आया होगा। ज्यादा जानकारियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.app.testseries.dreambiginstitution&hl=en_IN&gl=US
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments