SSC CGL Previous Year Question Paper in Hindi PDF 2021 Download

0
169

SSC CGL Previous Year Question Paper in Hindi PDF 2021: करो बिल्कुल Free और आने वाले आपके SSC CGL के Exam में अच्छा Score करे । SSC CGL के Exam आने वाले हैं जिस से आप सभी बहुत पहले से अवगत होंगे साथ है आपकी SSC CGL Exam के लिए तैयार भी काफी अच्छी तरह से हो रही होगी । कोई भी Exam को Crack करने के लिए कडी मेहनत के साथ साथ एक मजबूत रणनीति भी आवश्यक होती है ।

तो रही बात तैयारी की वो आप सभी बहुत अच्छे से कर रहे होंगे, और रणनीति के तौर पर आप SSC CGL Previous Year Question Paper Pdf In Hindi की Practice करनी बहुत ज़रूरी है । के साथ साथ आप को SSC CGL Previous Year Question Paper Pdf In Hindi Mains की तैयारी के लिए और पिछले साल के पेपर जैसे SSC CGL Question Paper 2020 Pdf Download करे, SSC CGL Question Paper 2021 Pdf Download करे साथ ही जो भी SSC CGL Previous Year Question Paper Pdf In Hindi और SSC CGL Model Question Paper भी Download कर के बेहतरीन तैयारी में जुट जाएं ।

क्यों कि मौके बार बार नही आते, ये SSC CGL Previous Year Question Paper in Hindi PDF 2021 को आप जितना खुद से Solve करोगे आप पाओगे की आप मे कितना सुधार हो रहा है या कितना सुधार करना बाकी है । साथ ही सेल्फकॉन्फिडेंट्स पर भी काम करे । आप निश्चित ही सफल होंगे ।

SSC CGL Previous Year Question Paper in Hindi PDF 2021

DescriptionDetails
Article NameSSC CGL Previous Year Question Paper in Hindi PDF 2021
Name of the AuthorityStaff Selection Commission (SSC)
CoversPrevious Papers PDF, Exam Pattern
Job RoleCGL
CategoryPrevious Year Paper
Paper Years2013.2014.2015, 2016, 2017, 2018,2019,2020,2021
LanguageEnglish and Hindi
FormatPDF
QualityBest
Official Sitessc.nic.in/
Compiled ByHindi Topper

SSC CGL प्रीवियस ईयर प्रश्न पत्र : फ्री पीडीएफ डाउनलोड करें (SSC CGL Previous Year Question Paper in Hindi PDF 2021)

उम्मीदवारों को आसानी से सुलभ कंटेंट उपलब्ध करने के उद्देश्य से, HindiTopper आपको SSC CGL के पिछले वर्ष के पेपर उपलब्ध करा रहा है। SSC CGL previous year papers का पीडीएफ डाउनलोड करें और SSC CGL previous year paper में पूछे गए प्रश्नों के प्रकार का अंदाजा लगाएं।

SSC CGL Previous Year Question Paper in Hindi PDF 2021

दोस्तों यहाँ पर हमने SSC CGL Question Paper PDF  को Hindi & English में उपलब्ध कराया है जिसे आप यहाँ से Download करके पढ़ सकते है 

SSC CGL Question Paper in Hindi -2020Check Here
SSC CGL Question Paper in Hindi -2021Check Here
SSC CGL Question Paper in English -2020Check Here
SSC CGL Question Paper in English -2021Check Here

SSC CGL Previous Year Question Paper in Hindi PDF 2021

दोस्तों यहाँ पर हमने SSC CGL Model Paper PDF को Hindi & English में उपलब्ध कराया है जिसे आप यहाँ से पढ़ सकते है और Download भी कर सकते है 

SSC CGL Model Paper in Hindi -1Check Here
SSC CGL Model Paper in Hindi -2Check Here
SSC CGL Model Paper in English -1Check Here
SSC CGL Model Paper in English -2Check Here

SSC CGL Exam Pattern 2022

दोस्तों नीचे मैंने SSC CGL Tier-I एग्जाम के बारे में पूरे विस्तार से बिंदुओं और टेबल के माध्यम से समझाया है जिसे आप यहाँ से पढ़ कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।  

SSC CGL Tier-I Written Test Pattern 2022

  • एसएससी सीजीएल टियर-I परीक्षा में 4 खंड – रीजनिंग, सामान्य गुण, योग्यता और अंग्रेजी भाषा
  • प्रत्येक खंड में 25 प्रश्न हैं और प्रश्न में 2 अंक
  • कुल समय 60 अंक अंक और प्रतिपूर्ति प्रश्न 0.50 अंक की ऋणात्मक अंकन
  • इस प्रकार कुल अंक की गणना की जा सकती है
  • कुल गलत की संख्या * 2 – गलत की संख्या * 0.50,
  • अधिक जानकारी के लिए विस्तृत विवरण देखें:
विषयकुल सवालकुल मार्कअवधि
जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग2550
सामान्य जागरूकता2550
मात्रात्मक रूझान2550
अंग्रेजी भाषा2550
कुल10020060 मिनट (वीएच और सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित उम्मीदवारों के लिए: 80 मिनट)

SSC CGL Tier-II Computer Based Test 2022

नोट :- SSC CGL Tier-II परीक्षा में 4 पेपर होते हैं, जिनमें से 2 पेपर सभी पदों के लिए अनिवार्य हैं

विषय –

  • मात्रात्मक क्षमता
  • आंकड़े
  • सामान्य अध्ययन (वित्त और अर्थशास्त्र)
  • अंग्रेजी भाषा और समझ 

मुख्य बिंदु :- 

  • पेपर III सांख्यिकीय अन्वेषक जीआर II और कंपाइलर पोस्ट है जबकि पेपर 4 सहायक के लिए है लेखा परीक्षा अधिकारी राजपत्रित समूह “बी” पद केवल
  • सभी 4 पेपरों में प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होता है, जिसकी कुल समय अवधि 2 घंटे 40 मिनट होती है
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नकारात्मक अंकन है
  • कुल अंकों की गणना इस प्रकार की जा सकती है
  • कुल अंक = सही प्रश्नों की संख्या*2 – गलत प्रश्नों की संख्या*0.25
क्रमांकपेपरप्रश्नों की संख्याप्रश्नों की संख्यासमय अवधि
1पेपर- I: मात्रात्मक क्षमता1002002 घंटे
2पेपर- II: अंग्रेजी भाषा और समझ2002002 घंटे
3पेपर-III: सांख्यिकी1002002 घंटे
4पेपर- IV: सामान्य अध्ययन (वित्त और अर्थशास्त्र)1002002 घंटे

SSC CGL Tier-3 Exam Pattern 2022

नोट :- एस एस सीजीएल का टियर -3 एक वर्णनात्मक परीक्षा होगी। अंग्रेजी में / हिंदी में होगा और 100 का होगा। संपूर्ण को पूरा करने के लिए पूरा किया जाएगा।

विषयअंकसमय
अंग्रेजी/हिंदी में वर्णनात्मक पेपर (निबंध, प्रिसिस, पत्र, आवेदन आदि का लेखन)10060 मिनट (वीएच और सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित उम्मीदवारों के लिए: 80 मिनट)

SSC CGL Tier-4 Exam Pattern 2022 

नोट :- दोस्तों नीचे मैंने SSC CGL Tier-4 Exam Pattern के बारे में पूरे विस्तार से बिंदुओं के माध्यम से अच्छे से समझाया है जिसे आप पढ़ कर इसके बारे में जानकारी ले सकते है।

  • एस सीजीएल टियर -4 परीक्षा एक कंप्यूटर कौशल परीक्षा हुई, यह डॉल में दर्ज, डीईएसटी परीक्षण और सीपीटी परीक्षण
  • DEST:- हिंदी में कंप्यूटर पर 15 में 2000 शब्द टाइप करना। यह एक परीक्षा की टाइपिंग कौशल की जांच के लिए है
  • स्वास्थ्य जांच के लिए आवश्यक है।

Related Links:

एसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड SSC CGL के पिछले वर्षों की कट ऑफ
SSC CGL Notification SSC CGL Syllabus

Benefits Of SSC CGL Previous Year Question Paper in Hindi PDF 2021

बहुत सारे लोग मुझसे यह प्रश्न बार-बार पूछ रहे थे की SSC CGL Previous Year Question Paper को लगाने से हमें क्या फ़ायदा होगा तो मैं उन्हे बताना चाहूंगा की इसे लगाने से आपको विगत वर्षो के परीक्षा का पैटर्न पता चलेगा , और ये भी पता चलेगा की कहा से सबसे ज्यादा प्रश्न पूछे जा रहे है और हमें अपनी तैयारी करते समय किन-किन टॉपिक पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए ताकि परीक्षा में हम कम पढ़ कर ज्यादा से ज्यादा नंबर ला सके।  

How to Download SSC CGL Previous Year Question Paper in Hindi PDF 2021

SSC CGL पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र पीडीएफ कैसे डाउनलोड करें
SSC CGL पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए कृपया ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें। हमने व्यवस्थित रूप से सभी पिछले वर्ष के पेपर पीडीएफ उपलब्ध कराए हैं ताकि आप उन्हें आसानी से डाउनलोड कर सकें। कृपया इस चरण का पालन करें

चरण -1: ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें

चरण -2: PDF को Google Drive में Open करने के बाद

चरण -3: विकल्प डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

चरण -4: डाउनलोड करने के लिए किसी फ़ाइल पर क्लिक करें। एकाधिक फ़ाइलें डाउनलोड करने के लिए, अन्य फ़ाइलों पर क्लिक करते समय कमांड (Mac) या Ctrl (Windows) दबाएँ।
राइट-क्लिक करें और डाउनलोड पर क्लिक करें।

FAQ on SSC CGL Previous Year Question Paper in Hindi PDF 2021

Q. SSC CGL के पिछले साल के पेपर की जरूरत क्यों है?

उत्तर: इससे आपको SSC के परीक्षा पैटर्न के बारे में पता चल जाएगा।

Q. SSC CGL के टियर I में कितने सेक्शन हैं?

उत्तर: चार सेक्शन हैं।

Q. SSC CGL 2021-22 परीक्षा में कौन-कौन सेक्शन हैं?

उत्तर: जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन।

Q. SSC CGL टियर I 2022 के लिए अधिकतम मार्क्स कितना हैं?

उत्तर: SSC CGL 2021 के लिए अधिकतम मार्क्स 100 प्रश्नों के लिए 200 है।

Q. क्या SSC CGL टियर I परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग है?

उत्तर: सभी सेक्शन में 0.5 अंक की नेगेटिव मार्किंग है।

SSC CGL Previous Year Question Paper in Hindi PDF 2021 हमे आशा है की ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा तो, आपके दोस्तों के मदत के लिए आप टेलग्राम, व्हाट्सप्प, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर जरूर शेयर करे, और कुछ भी डाउट होगा तो हमे कमेंट के माध्यम से जरूर बताएगा।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments