SBI Clerk Prelims Result 2021 Released : SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी (Check SBI Result PDF)

0
352

SBI Clerk Result 2021 Out:  सभी उम्मीदवारों का लम्बा इंतज़ार अब पूरा हो गया है, और most awaited  रिजल्ट यानी SBI क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2021 जारी हो गया है. एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2021  (sbi clerk prelims result 2021), 21 सितम्बर 2021 को SBI की आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in पर जारी कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा दी है, वे अब अपना एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2021 (SBI Clerk prelims result 2021) चेक कर सकते हैं। जूनियर एसोसिएट पदों के लिए एसबीआई क्लर्क परिणाम 2021 अब जारी हो चुका है। प्रीलिम्स परीक्षा को क्लियर करने वाले  उम्मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया के लिए मेंस परीक्षा देनी होगी। SBI क्लर्क मेन्स परीक्षा (SBI Clerk Mains Exam 2021) 17 अक्टूबर को आयोजित की जायेगी.

अब सभी उम्मीदवार अपना SBI क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2021 (SBI Clerk Prelims Result 2021 ) चेक कर सकते हैं. SBI क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2021 (SBI Clerk Prelims Result 2021)  जारी कर दिया जाएगा. SBI इसी सप्ताह में SBI क्लर्क रिजल्ट 2021 (SBI Clerk Result 2021) का लिंक नीचे दिया गया है.   साथ ही, अगले 10-12 दिनों में SBI क्लर्क मेंस परीक्षा  (SBI Clerk Mains Exam 2021) भी आयोजित कर ली जायेगी. 

Check SBI Clerk Prelims Result 2021 

इसके आलावा उम्मीदवार SBI क्लर्क 2021 की  कट-ऑफ मार्क्स, मेन्स परीक्षा तिथि और अन्य विवरण नीचे देख सकते हैं:

SBI Clerk Cut-Off

स्टूडेंट्स से मिले परीक्षा विश्लेषण के अनुसार, इस साल परीक्षा का स्तर आसान से मध्यम रहा था . हमने राज्य-वार कट-ऑफ अंकों का अनुमान लगाया है. उम्मीदवार नीचे आर्टिकल में विभिन्न राज्यों की अपेक्षित SBI क्लर्क कट ऑफ 2021 (SBI Clerk expected Cut Off 2021) और पिछले वर्षों  SBI क्लर्क प्रीलिम्स कट-ऑफ को चेक कर सकते हैं:

SBI Clerk Cut-Off Expected

हम जानते है कि SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2021 में उपस्थित हुए सभी उम्मीदवार SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2021 (SBI Clerk Prelims exam 2021) की अपेक्षित कट ऑफ के बारे में जानने के उत्सुक जरूर होंगे, जिससे उन्हें यह आईडिया लग जाएगा कि वे परीक्षा क्लियर कर पाएंगे या नही. 

SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2021 कट ऑफ, परीक्षा के कठिनाई स्तर, उम्मीदवारों की संख्या और छात्रों के समग्र अच्छे प्रयासों (difficulty level of the exams, no of candidates appeared, and overall good attempts of the students) के आधार पर तय की जाती है. हमें अपेक्षित SBI क्लर्क कट ऑफ 2021(SBI Clerk expected Cut Off 2021) अपने छात्रों से मिले परीक्षा विश्लेषण और हमारे एग्जाम एक्सपर्ट के जरिए तैयार की हैं. उम्मीदवार नीचे दिए लिंक अपेक्षित SBI क्लर्क कट ऑफ 2021 (SBI Clerk expected Cut Off 2021) देख सकते हैं.

SBI Clerk Mains Exam 2021

SBI क्लर्क मेन्स परीक्षा  17 अक्टूबर को आयोजित की जायेगी. वे सभी उम्मीदवार जो प्रीलिम्स परीक्षा क्वालीफाई करेंगे, वे अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के जरिए SBI क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट के साथ-साथ SBI क्लर्क मेन्स एडमिट कार्ड भी डाउनलोड कर सकेंगे

SBI Clerk Local Proficiency Test

SBI क्लर्क मेन्स परीक्षा क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों को स्थानीय भाषा परीक्षा या स्थानीय प्रवीणता परीक्षा (LPT) के लिए बुलाया जाएगा. हालाँकि जिन उम्मीदवारों ने 10वीं या 12वीं कक्षा में चुनी हुई स्थानीय भाषा पढ़ी है, उन्हें परीक्षा नहीं देनी होगी.

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments