Top 100 Kerala GK in Hindi | 100 केरल सामान्य ज्ञान (Static GK)

0
594

हेल्लो दोस्तों,

Kerala GK in Hindi: हम आपको आज Kerala General Knowledge के इम्पोर्टेन्ट जानकारी लेकर आये है जो आपको आने वाली बैंक के, रेलवे, इन्शुरन्स, SSC और कही अन्य परीक्षाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है आप निचे दिए गए सभी महत्वपूर्ण Kerala GK के Notes और प्रश्नोत्तर को ज्ञानपूर्वक पढ़ ले।

इसे भी चेक करे : State wise static GK pdf in Hindi हिंदी में स्टेट-वाइज स्टेटिक जीके 

केरल में कितने जिले है, केरल की राजकीय भाषा क्या है, केरल की राजधानी कहा है , केरल के इतिहास के बारे में सब कुछ जानने के लिए हमारी इस पोस्ट को पूरा पढ़े. हम इस पोस्ट में केरल के बारे में विस्तार से सब कुछ बतायंगे

Top 100 Kerala GK in Hindi | 100 केरल सामान्य ज्ञान | Kerala General Knowledge in Hindi (Static GK)

Sr.NoQuestionAnswer
1केरल का स्‍थापना दिवस1 नवंबर 1956
2केरल की राजधानीतिरूवनंतपुरम
3केरल की राजकीय भाषामलयालम, तमिल
4केरल के पहले मुख्‍यमंत्रीश्री ई. एम्. एस. नंबूदिरीपाट जी
5केरल के वर्तमान मुख्‍यमंत्रीश्री पिनारयी विजयन जी
6केरल के पहले राज्‍पालश्री बुर्गुला रामकृष्ण राव जी
7केरल के वर्तमान राज्‍यपालश्री पी सतशिवम जी
8केरल का राजकीय पशुहाथी
9केरल का राजकीय फूलकनिकोन्‍ना
10केरल का राजकीय पेडनारियल
11केरल का राजकीय पक्षीग्रेट हॉर्न बिल
12केरल का क्षेत्रफल38863 वर्ग किलोमीटर
13केरल का सबसे बडा नगरतिरूवनंतपुरम
14केरल के प्रमुख लोक नृत्‍यकथकली, ओडम, मोहिनीअट्टम, कालीअट्टम, पादयानी
15केरल की प्रमुख नदीयॉकावेरी, पेरियार, पंपा, मणिमाला, नेन्‍नार
16केरल की सीमाऐंतमिलनाडु, कनार्टक
17केरल का प्रमुख कृषि उत्‍पादननारियल, चावल, रबड, काली मिर्च, इलाइची, कॉफी, काजू सुपारी, चाय आदि
18केरल के प्रमुख पर्यटक स्‍थलपद्मनाभस्‍वामी मंदिर, सबरीमाला मंदिर, कलामंडलम आदि
19केरल के प्रमुख उद्योगशीशम, काजू, चाय, समुद्री उत्‍पाद आदि
20केरल में जिलों की संख्‍या14
21केरल में लोक सभा की सीटें20
22केरल में राज्‍यसभा की सीटें140

केरल इतिहास (Kerala History)

  • केरल भारत के दक्षिण-पश्चिम छोर पर स्थित है ।त्रावणकोर तथा कोचीन रियासत को मिलाकर 1जुलाई, 1949 को त्रावणकोर-कोचीन राज्य बना दिया गया ।
  • राज्य पुनर्गठन अधिनियम, 1956 के अन्तर्गत त्रावणकोर-कोचीन तथा मालाबार को मिलाकर 1 नवम्बर, 1956 को केरल राज्य बनाया गया ।
  • केरल का प्राचीन समय में नाम आरण्यक(aranyaka) था |

केरल का विभिन्न महत्वपूर्ण तथ्य (Important Facts of Kerala)

  • केरल की पंच लाइन ईश्वर का अपना घर (गॉड्‌स ऑन कण्ट्री) है। इसके उत्तर में कनाटक पूर्व में तमिलनाडु दक्षिण में हिन्द महासागर तथा पश्चिम में अरब सागर है।
  • नदियाँ -पेरियार, मणिमला. अच्चनकोविल. मीनच्चिल इत्यादि।
  • झील -बेम्बनाद, अष्टमुदी इत्यादि।
  • कृषि -देशभर की काली मिर्च का 98% उत्पादन केरल में होता है। केरल में रबड़ क्षेत्र देशभर का 83% है। यहीं चाय, कॉफी, रबर, इलायची और मसालों के बागान हैं ।
  • उद्योग -कोच्चि में तीन विशेष आर्थिक क्षेत्र हैं- 1.कलमसरी के किनफरा में इलेक्ट्रॉनिक पार्क 2. कोचीन विशेष आर्थिक क्षेत्र 3. बन्दरगाह आधारित विशेष आर्थिक क्षेत्र। अन्य-मल्लपुरम फूड पार्क, टेस्नोपार्क, तिरुवनन्तपुरम में वस्त्र पार्क, फिल्म व वीडियो पार्क व एनिमेशन विशेष आर्थिक क्षेत्र।
  • हवाई अड्डे -तिरुवनन्तपुरम, कोच्चि तथा कोझिकोड
  • त्यौहार -ओणम फसल कटाई के समय मनाया जाता है। केरल में नवरात्रि सरस्वती पूजा के रूप में मनाया जाता है । महाशिवरात्रि का त्यौहार पेरियार नदी पर वलमकलीय नौका दौड़ (पुन्नमदा झील में नेहरू ट्रॉफी का आयोजन), पूरम त्यौहार (त्रिचूर के वडक्कुमनाथ मन्दिर में ), क्रिसमिस इत्यादि।
  • लोक नृत्य -कथकली (नाट्‌य का संगीत तथा नृत्य में रूपान्तरण), थैटयम या कलियट्‌टम (माँ काली के लिए), थुल्लाल कोडियट्‌टम संस्कृत नाट्‌य का नृत्य रूपान्तरण), उफमुतू या अर्वनभुन्तु (मुसलमान लोगों का), औपन्ना नृत्य (मुस्लिम महिलाओं का नृत्य शादी के समय), कैकोत्तिकली या विरुवथिटकली (हिन्दू महिलाओं का नृत्य त्यौहारों के समय ), गरगमकली (ईसाइयों का शादी के समय नृत्य), थिताम्बू निरिथम (नम्बूदरियों द्वारा) इत्यादि ।
  • पर्यटन स्थल -कोवलम् (तीन अर्द्धचन्द्राकार समुद्र तट, प्रसिद्ध किनारा ‘ लाइटहाउस ), वारकला (शान्त समुद्री तट, श्री जनार्दन स्वामी मन्दिर ), कप्पऊ, बेकल (किला), मुन्नार (पर्वतीय स्थल), मेडुपट्‌टी बाँध, इराविकुलम नेशनल पार्क, अनाईमुडी चोटी) वीरमेऊ, विथौरी, पौनमुण्डी, पेरियार (वन्यप्राणी उद्यान), जलक्रीड़ा कोलाम, अल्लापुजा (नौका दौड़, कुमाराकम जलप्रताप का प्रवेश द्वार). कोच्चि ।
  • प्रमुख जनजातियाँ -आडियान, इर्रावलान, कम्मार, कुरामन
  • पुरस्कार -केरल राज्य फिल्म पुरस्कार, केरल साहित्य अकादमी पुरस्कार
  • राज्य में पीडब्लूडी सड़कों की लम्बाई 33106 तथा राष्ट्रीय राजमार्गों की लम्बाई 1542 किमी है।
  • बंदरगाह क्षेत्र – केरल अरब सागर के दक्षिण-पश्चिम किनारे पर स्थित है । 585 किमी की तटीय रेखा वाले केरल में एक प्रमुख बन्दरगाह (कोचीन) तथा 17 गैर-प्रमुख बन्दरगाह हैं।

Kerala GK Questions in Hindi (केरल के जीके प्रश्नउत्तर)

प्रश्न. किस स्थान पर VSSC स्थित है ?
(A) थिरुवनंतपुरम
(B) पलक्कड़
(C) वायनाड
(D) थ्रिस्सूर
उत्तर: थिरुवनंतपुरम

प्रश्न. मथिरा पुज़हा की सहायक नदी है ?
(A) पयस्विनी
(B) पेरियार
(C) पुण्णाप्पुज़ः
(D) थुथापुज़हा
उत्तर: पेरियार

प्रश्न. कोट्टाक्कल आर्य विद्या शाला कहा स्थित है ?
(A) पथानामथिट्टा
(B) थिरुवनंतपुरम
(C) पलक्कड़
(D) मलप्पुरम
उत्तर: मलप्पुरम

प्रश्न. टीकम म्यूजियम केरला कहा स्थित है ?
(A) पोन्नानी
(B) कोन्दोत्ति
(C) नीलांबुर
(D) तिरूर
उत्तर: नीलांबुर

प्रश्न. केरला में पहली इंग्लिश स्कूल कोनसी है ?
(A) मटनचेर्री स्कूल
(B) स्ट्रैटफोर्ड पब्लिक स्कूल
(C) टी.के.एम.सेंटेनरी पब्लिक स्कूल
(D) डिवीन पब्लिक स्कूल, पुत्तूर
उत्तर: मटनचेर्री स्कूल

प्रश्न. अगस्थ्य वनम जैविक उद्यान किस डिस्ट्रिक्ट में स्थित है ?
(A) कन्नूर
(B) अलप्पुज़ः
(C) थिरुवनंतपुरम
(D) इडुक्की
उत्तर: थिरुवनंतपुरम

प्रश्न. केरला का पहला कॉलेज है ?
(A) एनएसएस ट्रेनिंग कॉलेज, पंडालम
(B) कॉलेज ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंस, कोझिकोड
(C) सी.एम.एस. कॉलेज कोट्टायम
(D) इनमेसे कोई नहीं
उत्तर: सी.एम.एस. कॉलेज कोट्टायम

प्रश्न. कुलाचल वार किस वर्ष हुवा था ?
(A) 1971
(B) 1977
(C) 1968
(D) 1962
उत्तर: 1971

प्रश्न. पुन्नामाडा कायल किसलिए प्रसिद्ध है ?
(A) नेहरू ट्रॉफी बोट रेस
(B) वन्य प्राणी यो के लिए
(C) हाथी यो की रेस के लिए
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर: नेहरू ट्रॉफी बोट रेस

प्रश्न. केरला फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट कहा स्थित है ?
(A) अलुवा
(B) चेरथला
(C) पीची
(D) कनयन्नूर
उत्तर: पीची

प्रश्न. केरला में पूर्व की ओर बहने वाली नदियों की संख्या कितनी है ?
(A) दो
(B) छे
(C) तीन
(D) चार
उत्तर: तीन

प्रश्न. केरला का सबसे छोटा जिला है ?
(A) कन्नूर
(B) एर्नाकुलम
(C) अलप्पुज़ः
(D) इडुक्की
उत्तर: अलप्पुज़ः

प्रश्न. पुनलुर पेपर मिल्स स्थित है ?
(A) कोट्टायम
(B) कोजहिकोडे
(C) कोल्लम
(D) मलप्पुरम
उत्तर: कोल्लम

प्रश्न. केरला के फर्स्ट चीफ मिनिस्टर कोण थे ?
(A) आर. संकर
(B) इ.एम.एस. नम्बूतिरिपद
(C) पत्तों ए. तनु पिल्लई
(D) सी.अछूता मेनोन
उत्तर: इ.एम.एस. नम्बूतिरिपद

प्रश्न. केरला का सबसे बड़ा तालुका है ?
(A) इरानाद
(B) मानंतवाद्य
(C) वाडकर
(D) ओत्तप्पालाम
उत्तर: इरानाद

प्रश्न. केरला में लकड़ी उद्योग स्थित है ?
(A) कोजहिकोडे
(B) कोट्टायम
(C) नीलांबुर
(D) पलक्कड़
उत्तर: नीलांबुर

प्रश्न. भारत में सबसे पहले एटीएम स्थित हुवा ?
(A) थिरुवनंतपुरम
(B) पथानामथिट्टा
(C) कोच्चि
(D) थ्रिस्सूर
उत्तर: कोच्चि

प्रश्न. पहली आवाजयुक्त फिल्म ?
(A) वाजःवी मायम
(B) ठुरककथा वेठिल
(C) बालन
(D) प्रिया
उत्तर: बालन

प्रश्न. केरला के किस डिस्ट्रिक्ट को भगवान की भूमि के नाम से जाना जाता है ?
(A) अलप्पुज़ः
(B) कन्नूर
(C) कासारगोड
(D) एर्नाकुलम
उत्तर: कासारगोड

प्रश्न. ठुंजन पराम्बु कहा स्थित है ?
(A) तिरूर
(B) कन्नूर
(C) पेरिन्थेलमांना
(D) पोन्नानी
उत्तर: तिरूर

प्रश्न. केरल का सबसे बड़ा शहर निम्न में से कौनसा है?
[क] कोच्ची
[ख] तिरुवनन्तपुरम
[ग] कोहिकोड़े
[घ] ऊटी
उत्तर: तिरुवनन्तपुरम

प्रश्न. केरल की राजधानी का क्या नाम है?
[क] दिसपुर
[ख] महाराष्ट्र
[ग] गांधीनगर
[घ] तिरुवनन्तपुरम
उत्तर: तिरुवनन्तपुरम

प्रश्न. वर्तमान (2019) में केरल में कुल कितने जिले है?
[क] 18
[ख] 14
[ग] 12
[घ] 11
उत्तर: 14

प्रश्न. केरल की राजभाषा क्या है?
[क] मराठी
[ख] उर्दू
[ग] मलयालम
[घ] अंग्रेजी
उत्तर: मलयालम

प्रश्न. केरल का गठन कब हुआ था?
[क] 1 नवम्बर 1956
[ख] 1 अप्रैल 1950
[ग] 1 अगस्त 1926
[घ] 1 जनवरी 1856
उत्तर: 1 नवम्बर 1956

प्रश्न. मथिरा पुज़हा की सहायक नदी है ?
(A) पयस्विनी
(B) पेरियार
(C) पुण्णाप्पुज़ः
(D) थुथापुज़हा
उत्तर: पेरियार

प्रश्न. पहली आवाजयुक्त फिल्म ?
(A) वाजःवी मायम
(B) ठुरककथा वेठिल
(C) बालन
(D) प्रिया
उत्तर: बालन

प्रश्न. निम्न में से कौनसा वाहन अक्षर केरल के वाहनों में प्रयोग होता है?
[क] KE
[ख] KR
[ग] KL
[घ] KA
उत्तर: KL

प्रश्न. निम्न में से कौनसा राज्योत्सव केरल का है?
[क] दशहरा
[ख] पोंगल
[ग] ओणम
[घ] विशु
उत्तर: ओणम

प्रश्न. निम्न जिलों में कौनसा जिला केरल में नहीं आता?
[क] मलप्पुरम जिला
[ख] कण्णूर जिला
[ग] आलप्पुषा़ जिला
[घ] फरीदकोट
उत्तर: फरीदकोट

प्रश्न. विज्ञापनों में केरल को क्या कहा जाता है?
[क] ‘ईश्वर का अपना घर’
[ख] ‘सबसे सुन्दर राज्य क्षेत्र’
[ग] ‘जन्नत का राज्य’
[घ] ‘जनता का ताजमहल’
उत्तर: ‘ईश्वर का अपना घर’

प्रश्न. केरल की निम्न झीलों में से कौनसी एक झील केरल की नहीं है?
[क] परावूर कायल
[ख] चावक्काड कायल
[ग] वेळ्ळायणिक्कायल
[घ] नमलकायल
उत्तर: नमलकायल

प्रश्न. मलयालम भाषा किस परिवार की प्रमुख भाषा है?
[क] द्रविड़ परिवार
[ख] ठाकुर परिवार
[ग] कश्यप परिवार
[घ] दास परिवार
उत्तर: द्रविड़ परिवार

प्रश्न. केरला के पहले गवर्नर थे ?
(A) भगवन सहाय
(B) बुरगुला रामकृष्ण राओ
(C) वि.वि.गिरी
(D) वि.विश्वनाथन
उत्तर: :बुरगुला रामकृष्ण राओ

प्रश्न. अगस्थ्य वनम जैविक उद्यान किस डिस्ट्रिक्ट में स्थित है ?
(A) कन्नूर
(B) अलप्पुज़ः
(C) थिरुवनंतपुरम
(D) इडुक्की
उत्तर: थिरुवनंतपुरम

प्रश्न. वास्कोडिगामा का अंतिम संस्कार कहा हुवा था ?
(A) नेदुमंगदू
(B) कात्तक्कदा
(C) मट्टनचेरी
(D) नेय्याट्टिनकरा
उत्तर: मट्टनचेरी

प्रश्न. वाइक्कोम सत्याग्रह किस वर्ष हुवा था ?
(A) 1935
(B) 1929
(C) 1924
(D) 1930
उत्तर: 1924

प्रश्न. भारत का प्रथम निजी हवाई अड्डा केरल में कहा स्थित है ?
(A) कन्नूर इंटरनेशनल एयरपोर्ट
(B) कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट
(C) त्रिवेंद्रम इंटरनेशनल एयरपोर्ट
(D) कोजहिकोडे इंटरनेशनल एयरपोर्ट
उत्तर: कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट

प्रश्न. केरला में पहली इंग्लिश स्कूल कोनसी है ?
(A) मटनचेर्री स्कूल
(B) स्ट्रैटफोर्ड पब्लिक स्कूल
(C) टी.के.एम.सेंटेनरी पब्लिक स्कूल
(D) डिवीन पब्लिक स्कूल, पुत्तूर
उत्तर: मटनचेर्री स्कूल

प्रश्न. त्रावणकोर के पहले राजा कोण थे ?
(A) मारठंडा वर्मा दो
(B) रामा वर्मा
(C) बलराम वर्मा
(D) मारठंडा वर्मा
उत्तर: मारठंडा वर्मा

प्रश्न. टी .ऍन शेषन का जन्म स्थान है ?
(A) पथानामथिट्टा
(B) थिरुवनंतपुरम
(C) कोजहिकोडे
(D) पलक्कड़
उत्तर: पलक्कड़

प्रश्न. केरला की सबसे पहली तल्खी मल्यालम फिल्म है ?
(A) प्रह्लाद
(B) मारठंडा वर्मा
(C) गणनाम्बिका
(D) बालन
उत्तर: बालन

प्रश्न. केरला में पहला न्यूज़ पेपर ?
(A) दीपिका
(B) राज्य समाचारम
(C) चन्द्रिका
(D) अक्षरानदं
उत्तर: (B) राज्य समाचारम

प्रश्न. शबरीमला किस डिस्ट्रिक्ट में स्थित है ?
(A) पथानामथिट्टा
(B) मलप्पुरम
(C) वायनाड
(D) कोजहिकोडे
उत्तर: पथानामथिट्टा

प्रश्न. केरला के फर्स्ट चीफ मिनिस्टर कोण थे ?
(A) आर. संकर
(B) इ.एम.एस. नम्बूतिरिपद
(C) पत्तों ए. तनु पिल्लई
(D) सी.अछूता मेनोन
उत्तर: इ.एम.एस. नम्बूतिरिपद

प्रश्न. ठुंजन पराम्बु कहा स्थित है ?
(A) तिरूर
(B) कन्नूर
(C) पेरिन्थेलमांना
(D) पोन्नानी
उत्तर: तिरूर

प्रश्न. अरब सागर की रानी किसे कहते है ?
(A) कोच्चि
(B) नीलांबुर
(C) तिरूर
(D) अलथुर
उत्तर: कोच्चि

प्रश्न. केरला में लकड़ी उद्योग स्थित है ?
(A) कोजहिकोडे
(B) कोट्टायम
(C) नीलांबुर
(D) पलक्कड़
उत्तर: नीलांबुर

प्रश्न. किस स्थान पर VSSC स्थित है ?
(A) थिरुवनंतपुरम
(B) पलक्कड़
(C) वायनाड
(D) थ्रिस्सूर
उत्तर: थिरुवनंतपुरम

प्रश्न. साइलेंट वैल्ली स्थित है ?
(A) थिरुवनंतपुरम
(B) मलप्पुरम
(C) पथानामथिट्टा
(D) पलक्कड़
उत्तर: पलक्कड़

प्रश्न. केरला फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट कहा स्थित है ?
(A) अलुवा
(B) चेरथला
(C) पीची
(D) कनयन्नूर
उत्तर: पीची

प्रश्न. पुन्नामाडा कायल किसलिए प्रसिद्ध है ?
(A) नेहरू ट्रॉफी बोट रेस
(B) वन्य प्राणी यो के लिए
(C) हाथी यो की रेस के लिए
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर: नेहरू ट्रॉफी बोट रेस

प्रश्न. केरला का पहला कॉलेज है ?
(A) एनएसएस ट्रेनिंग कॉलेज, पंडालम
(B) कॉलेज ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंस, कोझिकोड
(C) सी.एम.एस. कॉलेज कोट्टायम
(D) इनमेसे कोई नहीं
उत्तर: सी.एम.एस. कॉलेज कोट्टायम


(FAQ) KERALA GK IN HINDI QUESTIONS

Q. केरला में पहला न्यूज़ पेपर ?

Ans: राज्य समाचारम

Q. केरला के पहले गवर्नर थे ?

Ans: बुरगुला रामकृष्ण राओ

Q. केरल की राजभाषा क्या है?

Ans: मलयालम

Q. कौनसा राज्योत्सव केरल का है?

Ans: ओणम

Q. केरला का सबसे छोटा जिला है ?

Ans: अलप्पुज़ः


उम्मीद है आपको केरल सामान्य ज्ञान ( Kerala gk in Hindi ) यह पोस्ट पसंद आई होगी अगर केरल से संबंधित और कोई महत्वपूर्ण जानकारी इस लेख में छूट गई हो तो से आप कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं ताकि और भी दोस्तों की सहायता हो सके धन्यवाद


0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments