List of Gardens In India in Hindi| भारत के महत्वपूर्ण गार्डन 2023

0
923

List of Gardens In India in Hindi | भारत के महत्वपूर्ण गार्डनो की सूची: एक बगीचा एक नियोजित स्थान है, आमतौर पर बाहर, पौधों और प्रकृति के अन्य रूपों के प्रदर्शन, खेती और आनंद के लिए अलग रखा जाता है। नीचे हमने बगीचों की सूची और उनका विवरण दिया है।

इसे भी चेक करे : जेनेरल अवेयरनेस नोट्स हिंदी में

General Knowledge में यह Questions हमेशा पुछा जाता है, कि भारत के महत्वपूर्ण गार्डन कौनसे है, आज के इस Article में हम भारत के महत्वपूर्ण गार्डनो इसके बारे में हम जानेंगे ये महत्वपूर्ण प्रश्न बैंकिंग, एसएससी, रेलवे, बीमा, यूपीएससी और जैसे सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए वास्तव में सहायक हैं,

List Of Gardens In India in Hindi | भारत के महत्वपूर्ण गार्डनो की सूची 2023

यूँ तो भारत के हर शहर नगरो में कई गार्डन देखने को मिल जाते है लेकिन भारत में कई ऐसे गार्डन है भारत में ही नही दुनिया भर में प्रसिद्ध है जिनमे कुछ प्रमुख गार्डनो की सूची (List Of Important Gardens In India in Hindi) इस प्रकार है..

क्रमांकगार्डनशहरराज्य
01आचार्य जगदीश चंद्र बोस भारतीय वनस्पति उद्यानकोलकातापश्चिम बंगाल
02लॉयड बॉटनिकल गार्डनदार्जिलिंगपश्चिम बंगाल
03रॉयल बॉटनिकल गार्डनहावड़ापश्चिम बंगाल
04रॉक गार्डनदार्जिलिंगपश्चिम बंगाल
05ऑरोविले बॉटनिकल गार्डनऑरोविलेतमिलनाडु
06सिम पार्ककुन्नूरतमिलनाडु
07बृन्दावन गार्डनमैसूरकर्नाटक
08लाल बागबंगलौरकर्नाटक
09पीलिकुल बॉटनिकल गार्डनमंगलौरकर्नाटक
10चंबल गार्डनकोटाराजस्थान
11सज्जन निवास गार्डन (गुलाब बाग)उदयपुरराजस्थान
12चश्माशाहीश्रीनगरजम्मू और कश्मीर
13निशात बागश्रीनगरजम्मू और कश्मीर
14शालीमार बागश्रीनगरजम्मू और कश्मीर
15ट्यूलिप गार्डनश्रीनगरजम्मू और कश्मीर
16कंपनी उद्यानइलाहाबादउत्तर प्रदेश
17झांसी बॉटनिकल गार्डनझांसीउत्तर प्रदेश
18सहारनपुर बॉटनिकल गार्डन,सहारनपुरउत्तर प्रदेश
19कालिंदी कुंजनई दिल्लीनई दिल्ली
20लोदी गार्डननई दिल्लीनई दिल्ली
21मुगल उद्याननई दिल्लीनई दिल्ली
22कानून उद्यानअहमदाबादगुजरात
23सरिता उद्यानगांधीनगरगुजरात
24मलमपुझा गार्डनपालक्काडकेरल
25पिंजौर गार्डनपंचकुलाहरियाणा
26चंडीगढ़ रॉक गार्डनचंडीगढ़चंडीगढ़
27हैंगिंग गार्डनमुंबईमहाराष्ट्र
28जलियांवाला बागअमृसतरपंजाब
29जवाहर लाल नेहरू बॉटनिकल गार्डनगंगटोकसिक्किम

FAQ of List of Gardens In India in Hindi

प्रश्न -बोटैनिकल गार्डन किसे कहते हैं ?

उत्तर – बॉटनिकल गार्डन ऐसे स्थान होते हैं जहाँ पौधों की एक विस्तृत श्रृंखला का संग्रह, कृषिकरण, संरक्षण और प्रदर्शन किया जाता है.

प्रश्न – वर्तमान में दुनिया भर में कितने बॉटनिकल गार्डन और अर्बोरेटा हैं ?

उत्तर – वर्तमान में दुनिया भर के 148 देशों में 1775 बॉटनिकल गार्डन और अर्बोरेटा हैं.

तो दोस्तों ये थे हमारे List of Gardens In India in Hindi. यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Share अवश्य करें ! कृपया कमेंट के माध्यम से जरूर बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा  और हमें कमेन्ट करके बताएं कि कैसी रही इंडिया की सैर.

मजा आया ना…!!! धन्यवाद! 

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.app.testseries.dreambiginstitution&hl=en_IN&gl=US
4.2 6 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments