Chhattisgarh GK In Hindi | Chhattisgarh Static GK (छत्तीसगढ सामान्य ज्ञान)

0
444

Chhattisgarh GK in Hindiहम आपको आज Chhattisgarh General Knowledge के इम्पोर्टेन्ट जानकारी लेकर आये है जो आपको आने वाली बैंक के, रेलवे, इन्शुरन्स, SSC और कही अन्य परीक्षाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है आप निचे दिए गए सभी महत्वपूर्ण Chhattisgarh GK के Notes और प्रश्नोत्तर को ज्ञानपूर्वक पढ़ ले।

इसे भी चेक करे : State wise static GK pdf in Hindi हिंदी में स्टेट-वाइज स्टेटिक जीके 

Chhattisgarh GK In Hindi Chhattisgarh General Knowledge (छत्तीसगढ सामान्य ज्ञान)

विभिन्न राज्यों से संबंधित प्रश्न (जैसे छत्तीसगढ़) स्टेटिक जीके और तथ्य विभिन्न परीक्षाओं में कई बार पूछे गए हैं उदा। मुख्यमंत्री, राज्यपाल, झीलें, नदी, स्टेडियम, राष्ट्रीय उद्यान आदि। आपकी तैयारी को आसान बनाने के लिए, हमने छत्तीसगढ़ राज्य के सभी स्थिर तथ्यों को एक ही स्थान पर बेहतरीन तरीके से संकलित किया है। यह “छत्तीसगढ़ स्टेटिक जीके एंड फैक्ट्स” लेख आपकी सभी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में उपयोगी होगा।

राजधानी  रायपुर
निर्माण1 नवंबर 2000
कुल क्षेत्रफल135,191 km2 (52,198 sq mi)
क्षेत्र रैंक10th
जनसंख्या25,545,198
जनसंख्या रैंक17th
घनत्व190/km2 (490/sq mi)
साक्षरता दर (%)70.28%
Sex Ratio991(F)/ 1000(M)
विधान सभा91 सीट
लोक सभा11 सीट
राजसभा5 सीट
जिलों27
High Courtछत्तीसगढ़ हाई कोर्ट
भाषाहिंदी, छत्तीसगढ़
नदीमहानदी, गोदावरी, इंद्रावती, हसदेव, सोननदी
बांध हस्देओबंगो डैम (हसदेव नदी)
लोक नृत्य राउतनाचा, पंथी डांस
राष्ट्रीय उद्यान इंद्रावती नेशनल पार्क, कांगेर वैली, गुरु घासी दास (संजय) नेशनल पार्क
Thermal Power Plant (ताप विद्युत संयंत्र)कोरबा सुपर थर्मल पावर प्लांट, सीपत सुपर थर्मल पावर स्टेशन या राजीव गांधी सुपर थर्मल पावर स्टेशन, एनएसपीसीएल भिलाई पावर प्लांट
Wildlife Sanctuary (वन्यजीव अभ्यारण्य)अचानकमार वन्यजीव अभयारण्य, बरनवापारा वन्यजीव अभयारण्य, बादलखोल अभयारण्य, भैरमगढ़ वन्यजीव अभयारण्य, भोरमदेव वन्यजीव अभयारण्य, गोमर्दा वन्यजीव अभयारण्य, पामेड वन्यजीव अभयारण्य, सीतानादी वन्यजीव अभयारण्य, तमोर पिंगला वन्यजीव अभयारण्य, उदंती अभयारण्य

छत्तीसगढ सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर (Chhattisgarh GK in Hindi Questions and Answers)

Q. छत्तीसगढ़ राज्य का गठन कब हुआ था
उत्तर – 1 नवम्बर-2000

Q. छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी क्या हैं
उत्तर – रायपुर

Q. छत्तीसगढ़ राज्य में वर्तमान में संभाग कितने हैं
उत्तर – 5

Q. छत्तीसगढ़ की राजकीय भाषा क्या हैं
उत्तर – छत्तीसगढ़ी और हिंदी

Q. छत्तीसगढ़ में लोकसभा सीटें कितनी हैं
उत्तर – 11

Q. छत्तीसगढ़ राज्य की राज्यसभा सीटें कितनी हैं
उत्तर – 5

Q. छत्तीसगढ़ राज्य की विधानसभा सीटें कितनी हैं
उत्तर – 90

Q. छत्तीसगढ़ की सड़कों की कुल लंबाई कितनी हैं
उत्तर – 34930 किलोमीटर

Q. छत्तीसगढ़ का राजकीय पक्षी कौन सा हैं
उत्तर – पहाड़ी मैना

Q. छत्तीसगढ़ का राजकीय पशु कौन सा हैं
उत्तर – जंगली भैसा

Q. छत्तीसगढ़ राजकीय पेड़ कौन सा हैं
उत्तर – साल

Q. छत्तीसगढ़ का क्षेत्रफल कितनी हैं
उत्तर – 1,35,194

Q. छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा नगर कौन सा हैं
उत्तर – रायपुर।

Q. छत्तीसगढ़ का लोक नृत्य कौन सा हैं
उत्तर – गोडी, करमा,झूमर,डागला,पाली,तपाली,आदि

Q. छत्तीसगढ़ की सीमायें कौन से राज्य से लगीं हैं
उत्तर – मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, ओड़िशा, झारखंड, और आंध्रप्रदेश आदि

Q. इंद्रावती नदी का प्राचीन नाम क्या था
उत्तर – मंदाकिनी

Q. छत्तीसगढ़ की कुल जनसंख्या कितनी हैं
उत्तर – 2,55,45,198

Q. छत्तीसगढ़ का कुल घनत्व कितना हैं
उत्तर – 189/वर्ग किलोमीटर

Q. छत्तीसगढ़ के गठन हेतु प्रथम राजनीतिक प्रयास कब किये गए थे
उत्तर – वर्ष- 1998 में

Q. किस जिले का नाम परिवर्तित कर कबीरधाम रखा गया
उत्तर – कवर्धा

Q. छत्तीसगढ़ महासभा के गठन कब हुआ था
उत्तर – 1956

Q. विश्व का सबसे अधिक किंबरलाईट भंडार कहाँ है
उत्तर – छत्तीसगढ़।

Q. राज्य की प्रमुख फसलें कौन-कौन सी हैं
उत्तर – चावल, मक्का, गेहूं, मुंगफली, डालें आदि

Q. छत्तीसगढ़ राज्य के बड़े शहर कौन-कौन से है
उत्तर – रायपुर, दुर्ग, विलासपुर, कोरबा, भिलाई, राजनंदगांव आदि

Q. रामकृष्ण मिशन विवेकानंद आश्रम नारायणपुर के संस्थापक है
उत्तर – स्वामी आत्मानंद

Q. जनगणना 2011 के अनुसार साक्षरता दर अधिक रही
उत्तर – दुर्ग जिले की

Q. कलचुरी राजवंश की शाखा जो छत्तीसगढ़ में अपना राजनीतिक सत्ता स्थापित की
उत्तर – लहुरी शाखा

Q. छत्तीसगढ़ के खालसा इलाके में प्रशासकीय नियंत्रण था
उत्तर – मराठो का

Q. छत्तीसगढ़ को मध्यप्रान्त का प्रशासकीय संभाग बनाया गया
उत्तर – सत्र 1862

Q. BNC मील राजनांदगाँव श्रमिक हड़ताल का नेतृत्व किया था
उत्तर – ठाकुर प्यारेलाल सिंह ने

Q. BNC मील राजनांदगाँव श्रमिक हड़ताल हुवा था
उत्तर – 1920 को

Q. छत्तीसगढ़ में वैगन रीपेयर शॉप का निर्माण
उत्तर – 1966 में हुवा

Q. बिरकोनी औद्योगिक विकास केंद्र स्थित है
उत्तर – महासमुंद जिला में

Q. चुना पत्थर का सबसे अधिक उत्पादान होता है
उत्तर – बलौदाबाजार जिले में

Q. पारंपरिक लोकगीत भोजली के गायन के समय नाम बार-बार आता है
उत्तर – गंगा का युवागृह घोटलु के युतियों के प्रमुख है
उत्तर – बेलोसा

Q. लाखड़ी एक प्रकार का
उत्तर – दाल है

Q. गोंचा पर्व मनाया जाता है
उत्तर – आषाढ़ माह में

Q. छत्तीसगढ़ में गला में पहनने वाले आभूषण को कहा जाता है
उत्तर – सुतिया

Q. 2001 से 2011 में जिस जिले की जनसंख्या वृद्धि दर काम रही वह है
उत्तर – दंतेवाड़ा

Q. छत्तीसगढ़ राज्य का गठन मध्य प्रदेश के कितने जिले लेकर किया गया था
उत्तर – 16 जिले

Q. लोकसभा में छत्तीसगढ़ राज्य संबंधी मध्यप्रदेश पुनर्गठन विधेयक पारित किया गया
उत्तर – 31 जुलाई 2000

Q. छत्तीसगढ़ में लोकसभा की सीटे है
उत्तर – 11

Q. छत्तीसगढ़ विधानसभा में कुल सदस्य संख्या है
उत्तर – 90

Q. छत्तीसगढ़ में राज्य सभा की सीटे है
उत्तर – 05

Q. छत्तीसगढ़ में कुल सिंचित भूमि का प्रतिशत है
उत्तर – 25%

Q. बिलासपुर जिले में औद्योगिक छेत्र स्थापित किया गया है
उत्तर – सिरगट्टी एवं तिफरा में

Q. छत्तीसगढ़ के लेखक जगन्नाथ प्रसाद भानु जाने जाते है
उत्तर – छंद शास्त्री के रूप में

Q. ‘श्यामा स्वप्न’ के रचनाकार है
उत्तर – ठाकुर जगमोहन सिंह

Q. छत्तीसगढ़ के तुरतुरिया नामक जगह सम्बंधित है
उत्तर – ऋषि वालमिकी से

Q. कबीर पंथ मुख्य रूप से सम्बंधित है
उत्तर – दामाखेड़ा से

Q. विवाह के समय गया जाने वाला गीत है
उत्तर – भड़ौनी

Q. छत्तीसगढ़ ग्रामीण विकास विभाग का प्रशासनिक प्रमुख होता है
उत्तर – विकास आयुक्त

Q. रायपुर को नगरनिगम का दर्जा प्राप्त हुवा
उत्तर – वर्ष 1967 मे

Q. छत्तीसगढ़ में धारवाड़ शैल समूह नहीं पाया जाता है
उत्तर – कोरिया भाग में

Q. छुरी – उदयपुर पहाड़ियों का विस्तार पाया जाता है
उत्तर – कोरबा रायगढ़ में

Q. छत्तीसगढ़ में पहली बार सीमेंट संयंत्र की स्थापना
उत्तर – 1965 में हुई

Q. छत्तीसगढ़ के लौहखनिज का निर्यात किया जाता है
उत्तर – जापान को

Q. छत्तीसगढ़ में नहीं पाया जाता है
उत्तर – ताम्र अयस्क खनिज

Q. रिहंद नदी का उदगम स्थल है
उत्तर – मतिरिंगा पहाड़ी (अंबिकापुर)

Q. छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान है
उत्तर – गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान

Q. छत्तीसगढ़ भाषा में बनाया गया पहली फिल्मे है
उत्तर – कही देबे सन्देश

Q. छत्तीसगढ़ की पंडवानी गायिका है
उत्तर – तीजनबाई (पद्यश्री)

Q. वह फ़िल्मी अभिनेत्री जो रायगढ़ जिले से सम्बंधित है
उत्तर – शुलकछना पंडित

Q. छत्तीसगढ़ के सबसे पहली समाचार पत्र है
उत्तर – छत्तीसगढ़ मित्र

Q. छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक वर्षा प्राप्त करने वाला स्थान है
उत्तर – बस्तर का अभुझमाड़

Q. छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक तापमान वाला स्थान है
उत्तर – चापा

Q. छत्तीसगढ़ का नागलोक कहलाता है
उत्तर – तपकरा

Q. मिनी माता बांगो बांध स्थित है
उत्तर – हसदेव नदी पर

Q. 12 वीं शताब्दी का प्रसिद्ध जैन मंदिर भांड देउल कहां स्थित है?
उत्तर – आरंग

Q. छत्तीसगढ़ में कृषि जोतो का औसत आकार क्या है?
उत्तर – 1.60 हेक्टेयर

Q. कल्याण दास किस नृत्य से जुड़े महान कलाकार थे?
उत्तर – कत्थक।

Q. भोरमदेव मंदिर किस राजवंश के समय निर्मित किया गया था?
उत्तर – फणी नागवंश

Q. किस कलचुरी शासक ने तुमाण में अपनी राजधानी स्थापित की थी?
उत्तर – कलिंग राज

Q. किस जिले में कपास प्रौद्योगिकी मिशन की स्थापना की जा रही है?
उत्तर – दंतेवाड़ा

Q. उत्तरी जलवायु कृषि क्षेत्र की मुख्यालय का नाम क्या है?
उत्तर – अंबिकापुर

Q. बूढ़ीखार, मल्हार से प्राप्त छत्तीसगढ़ की प्राचीनतम मूर्ति किसकी है?
उत्तर – चतुर्भुजी विष्णु की प्रतिमा

Q. छत्तीसगढ़ राज्य संरक्षित स्मारक गुढ़ियारी मंदिर कहां स्थित है?
उत्तर – बस्तर

Q. मछली उत्पादन में छत्तीसगढ़ का देश में कौनसा स्थान है?
उत्तर – 6 वां


FAQ Chhattisgarh GK In Hindi

Q. छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना कब हुई ?

Ans: 1 नवम्बर 2000 ई.

Q. प्राचीन काल में छत्तीसगढ़ क्षेत्र को किस नाम से जाना जाता था ?

Ans: दक्षिण कोशल

Chhattisgarh GK In Hindi ये पोस्ट आपको हेल्पफुल रहा होगा, छत्तीसगढ़ gk आपको हर सरकारी परीक्षा में पूछा जाता है, अगर आपको कुछ भी डाउट होगा या सवाल होगा, आप कमेंट बॉक्स में पूछ हो, और अगर ये Chhattisgarh GK In Hindi ये पोस्ट अच्छा लगा होगा तो साथ जरूर शेयर करे.

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.app.testseries.dreambiginstitution&hl=en_IN&gl=US
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments