NRA CET Syllabus in Hindi 2022 : जानिए NRA कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट का सिलेबस और एग्जाम पैटर्न 2022

0
459

NRA CET Syllabus in Hindi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग सर्विस पर्सनेल (IBPS), कर्मचारी चयन आयोग (SSC) और रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) आयोजित करने के लिए NRA बनाने को मंजूरी दे दी है। इन तीनों परीक्षाओं का सिलेबस अब एक ही होगा। CET का स्कोर 3 साल तक वैध रहेगा। सभी अभ्यर्थी NRA CET के प्रोविजनल या संभावित सिलेबस नीचे देख सकते हैं। नीचे हम इस पोस्ट में CET के सेक्शन-वार सिलेबस बता रहे हैं।

NRA CET Syllabus in Hindi 2022 (सिलेबस ):

NRA के गठन के बाद ग्रुप B और C(गैर-तकनीकी) पदों के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग के लिए एक ही कॉमन परीक्षा होगी। राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी, भारत देश भर में नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक वरदान कि तरह होगी, जो ग्रामीण युवाओं, महिलाओं और विकलांगों के लिए सहायक होगी। यहाँ NRA CET परीक्षा का विषयवार सिलेबस दिया गया है।

NRA CET में चार विषय होंगे, यानी रीज़निंग, इंग्लिश लैंग्वेज एंड कॉम्प्रिहेंशन, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और जनरल अवेयरनेस। हम उम्मीदवारों के लिए संक्षेप में विषय-वार NRA CET सिलेबस प्रदान कर रहे हैं। नवीनतम अधिसूचना के अनुसार, प्रत्येक विषय के लिए CET 2022 का सिलेबस निम्न अनुसार होगा:

  • English Language & Comprehension
विषयटॉपिक
English Language &
Comprehension
Reading ComprehensionError DetectionSynonym and AntonymDirect and Indirect SpeechPara JumblesFill in the blanksPara JumblesCloze TestSentence correction &CompletionMiscellaneous
  • क्वांटिटिव एप्टीट्यूड(गणित)
विषयटॉपिक
Quantitative Aptitudeसंख्या पद्धतिसाधारण और चक्रवृद्धि ब्याजसमय और कार्यलाभ और हानिअनुपात और समानुपात, प्रतिशतसरलीकरणक्षेत्रमितिडाटा इंटरप्रेटेशनअनुक्रम और श्रृंखला(Sequence & Series)क्रमचय, संचय, प्रायिकता(Permutation, Combination Probability)
  • रीज़निंग
विषयटॉपिक
रीज़निंगBlood relationAlphanumeric SeriesData SufficiencyRanking/Direction/Alphabet TestClockSeating ArrangementPuzzleCoding-DecodingTabulation
  • सामान्य ज्ञान और समान्य जागरूकता
विषयटॉपिक
सामान्य ज्ञान और समान्य जागरूकताकरंट अफेयर्स: राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीयराष्ट्रीय चिन्हराज्यों की प्रोफाइलप्रतिष्ठित व्यक्ति औरखबरों में रहने वाला स्थानखेल और प्रतियोगिताएँपुस्तक और लेखकराष्ट्रीय योजनाएँपुरस्कार और सम्मानभारत और उसके पड़ोसीमहत्वपूर्ण दिवसबेसिक कंप्यूटर ज्ञान

NTA CET परीक्षा पैटर्न:

NRA CET का परीक्षा पैटर्न, स्नातक, 12 वीं पास और 10 वीं पास उम्मीदवारों के लिए थोड़ा-थोडा भिन्न होगा। हालांकि, परीक्षा के लेवल का अंतर होगा। NRA CET परीक्षा के पैटर्न में 4 विषय होंगे जिसमें प्रत्येक विषय के 25 प्रश्न होंगे। नीचे संभावित परीक्षा पैटर्न देखें:

SubjectNo. of QuestionsMaximum MarksTime Duration
General Intelligence and Reasoning255060 Minutes (Total)For VH/ OH (afflicted with
Cerebral Palsy/
deformity in writing
hand- 80 Minutes.
General Awareness2550
Quantitative Aptitude2550
English Comprehension2550
Total100200

NRA CET परीक्षा का लेवल:

NRA द्वारा तीन अलग-अलग लेवल के NRA CET परीक्षा आयोजित की जायेंगी।

Level 1Graduate
Level 212th Pass
Level 310th Pass

NRA द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षा की सूची

2022 से NRA द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षा निम्नलिखित है।

NRA CET परीक्षाकवर होने वाले एग्जाम 
NRA CET SSCSSC CGLSSC CPOSSC CHSLSSC MTSSSC Steno Group C, DSSC JHTSSC Selection Post
NRA CET RRBRRB NTPCRRB Group D Exam
NRA CET IBPSIBPS POIBPS ClerkIBPS SOIBPS RRB PO & Clerk

NRA CET Full form– हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल(Union Cabinet ) ने CET के संचालन के लिए NRA की  स्थापित की स्वीकृति दी है. CET (कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट) का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर किया जायेगा. यह परीक्षा SSC, रेलवे और IBPS की विभिन्न प्रीलिम्स परीक्षाओं की जगह आयोजित की जाएगी. यहाँ हम  NRA CET से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी देंगे, जिससे आपको इसकी तलाश में अपना समय न बर्बाद करना हो. NRA एक नई भर्ती एजेंसी है जो स्टूडेंट्स के साथ-साथ exam testing Agencies पर बोझ को कम करने के लिए स्थापित की जाएगी. आइए NRA CET से संबंधित सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर एक नज़र डालते हैं.

NRA CET Full form: 

NRA CET फुल फॉर्म छात्रों द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्नों में से एक है. NRA फुल फॉर्म नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी या राष्ट्रीय भर्ती संस्था है जबकि CET फुल फॉर्म कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट है. नीचे दिए गए कुछ महत्वपूर्ण बिंदु NRA CET से संबंधित हैं.

NRA CET Syllabus in Hindi 2022

Q. CET परीक्षा सिलेबस कितने भाषाओं में होगी?

Ans.NRA CET सिलेबस वर्तमान में 12 भारतीय भाषाओं में होंगी।

Q. किस -किस परीक्षाओं के NRA CET परीक्षा होगी?

Ans. NRA CET का सिलेबस IBPS, SSC और रेलवे द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षाओं पर लागू होगा।

Q. NRA CET सिलेबस का लेवल क्या होगा?

Ans. NRA CET का सिलेबस 10 वीं, 12 वीं और ग्रेजुएट लेवल पर आधारित होगा।

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments