IBPS Clerk Result 2020-21 Out आईबीपीएस क्लर्क 2021 फाइनल रिजल्ट, Direct link to check IBPS Clerk Final Result

0
301

IBPS Clerk Result 2020-2021 Out | Final / Mains Result for IBPS Clerk 2020-21 exam : 
IBPS Clerk Final Result 2021: इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने IBPS क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए आयोजित प्रीलिम्स परीक्षा और मेंस परीक्षाका सफल आयोजन करने के बाद परीक्षा को क्लियर करने वाले सभी उम्मीदवारों की लिस्ट के साथ IBPS Clerk फाइनल रिजल्ट 2020 आगामी यानी 1 अप्रैल 2021को जारी किया जाना है। अब इन परीक्षाओं में शामिल हुए उम्मीदवार IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर या आर्टिकल में नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके IBPS Clerk का अपना फाइनल रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

IBPS Clerk 2021 Final Result | आईबीपीएस क्लर्क 2021 अंतिम परिणाम 

IBPS हर साल IBPS क्लर्क भर्ती प्रक्रिया का आयोजन क्लर्क कैडर में उम्मीदवारों की भर्ती के लिए करता है, इस भर्ती प्रक्रिया में 2 चरण हैं- प्रीलिम्स परीक्षा और मेंस परीक्षा. मेंस परीक्षा के अनुसार फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है. IBPS क्लर्क के लिए मेन्स परीक्षा(IBPS Clerk Mains Exam28 फ़रवरी, 2021 को आयोजित की गई थी, जिसका रिजल्ट आज जारी किया गया हैं. अब वे सभी उम्मीदवार जो IBPS Clerk 2021 की परीक्षाओं में शामिल हुए थे IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके IBPS Clerk का फाइनल रिजल्ट चेक कर सकते हैं, जहां आपको सभी शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची दिखाई देगी. adda247 की पूरी टीम की तरफ से IBPS Clerk भर्ती 2020 को क्लियर कर IBPS में क्लर्क बनने वाले सभी उम्मीदवारों को बहुत-बहुत बधाई.

IBPS Clerk X Final Result 2020-2021 ( आईबीपीएस क्लर्क 2021 फाइनल रिजल्ट)

Candidates who have appeared in the Mains examination can check their final result of IBPS clerk 2021 from the link mentioned below.

Click here to check the IBPS Clerk X 2020-21 Final Result



ऐसे चेक करें अपना IBPS Clerk Final Result:- Steps to check IBPS Clerk Mains Final Result 2020-2021

उम्मीदवार नीचे दिए गए steps को फॉलो करके आसानी से अपना IBPS Clerk का फाइनल रिजल्ट check कर सकते है:

  • फाइनल रिजल्ट चेक करने के लिए IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें या ऊपर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
  • होम पेज पर CRP Clerical पर क्लिक करें.
  • CRP-Clerical Final Result पर क्लिक करें.
  • जरुरी डिटेल registration number और पासवर्ड भरें.
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन में पर ओपन हो जायेगा. 
  • उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वें future reference के लिए रिजल्ट डाउनलोड कर लें.

Click here to check the IBPS Clerk X 2020-21 Final Result

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments