CRPF Head Constable Syllabus in Hindi 2023 PDF हिंदी में & परीक्षा पैटर्न 

0
114

CRPF Head Constable Syllabus in Hindi 2023

CRPF Head Constable Syllabus in Hindi 2023: हिंदी में यहाँ पर उपलब्ध कराया गया है। क्यों की जल्द ही CRPF Head Constable की भर्ती आई है जिसके तय्यरी में बहुत सारे छात्र महीनो से लगे हुवे थे और उन्ही में से कुछ छात्र मुझसे टेलीग्राम पर CRPF Head Constable Syllabus 2023 की मांग कर रहे थे इसलिए HindiTopper.in के तरफ से सभी छात्रों के लिए बिलकुल फ्री में CRPF Head Constable Syllabus 2023 को Hindi में यहाँ पर उपलब्ध कराया है जिसे आप यहाँ से पढ़ सकते है और PDF Download कर सकते है।

CRPF Head Constable Syllabus in Hindi

CRPF Head Constable Syllabus In Hindi 2023 की सारि महतवपूर्ण बातो को टेबल के माध्यम से समझाया है जिसे आप यहाँ से पढ़ सकते है CRPF Head Constable Syllabus की सारि जनकारी प्राप्त कर सकते है।  

संगठनकेंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF)
वर्गपाठ्यक्रम
प्रश्नों के प्रकारवस्तुनिष्ठ प्रकार (बहुविकल्पीय प्रश्न)
अंकन योजना1 निशान
नकारात्मक अंकन0.25 निशान
आधिकारिक वेबसाइटcrpf.gov.in

CRPF Head Constable Syllabus in Hindi 2023

CRPF Head Constable Syllabus of General Intelligence

  • विजुअल मेमोरी
  • अंतरिक्ष अभिविन्यास
  • सामाजिक बुद्धिमत्ता
  • भेदभाव
  • कोडिंग और डिकोडिंग
  • चित्रात्मक पैटर्न – तह और पूर्णता
  • एंबेडेड आंकड़े
  • अंतरिक्ष विज़ुअलाइज़ेशन
  • समस्या को सुलझाना
  • निर्णय लेना
  • शब्दार्थ श्रृंखला
  • प्रतीकात्मक और संख्या सादृश्य
  • वेन डायग्राम
  • आरेखण निष्कर्ष
  • शब्दों का भवन
  • प्रतीकात्मक संचालन
  • स्थानिक उन्मुखीकरण
  • शब्दार्थ सादृश्य
  • चित्रात्मक वर्गीकरण
  • भावनात्मक बुद्धि
  • पर्यवेक्षण
  • सिमेंटिक वर्गीकरण
  • चित्रा श्रृंखला
  • उपमा
  • शब्दों का भवन
  • चित्रात्मक सादृश्य
  • प्रतीकात्मक संचालन
  • संबंध अवधारणाओं
  • संख्यात्मक संचालन
  • प्रतीकात्मक और संख्या वर्गीकरण
  • संख्या श्रृंखला
  • गहन सोच
  • अंकगणितीय तर्क और चित्रात्मक वर्गीकरण
  • अंकगणितीय संख्या श्रृंखला

CRPF Head Constable Syllabus of General Awareness 

  • इतिहास
  • संस्कृति
  • पुरस्कार और सम्मान
  • आर्थिक ज्ञान
  • भूगोल
  • वैज्ञानिक अनुसंधान
  • सामान्य नीति
  • पुस्तकें और लेखक

CRPF Head Constable Syllabus of General Aptitude 

  • मौलिक अंकगणितीय संचालन
  • दशमलव और भिन्न और संख्याओं के बीच संबंध
  • समय और दूरी
  • छूट
  • औसत
  • दिलचस्पी
  • क्षेत्रमिति
  • समय और कार्य
  • संख्या प्रणाली
  • लाभ और हानि
  • तालिका और रेखांकन का उपयोग
  • अनुपात और समय
  • प्रतिशत, अनुपात और अनुपात
  • पूर्ण संख्याओं की गणना

CRPF Head Constable Syllabus of Hindi & English 

  • Ability to understand correct English
  • Basic comprehension and writing ability
  • Error Spotting
  • Fill in the blanks
  • Vocabulary
  • Spellings
  • grammar
  • Idioms and Phrases
  • Sentence structure
  • Synonyms & Antonyms
  • sentence completion
  • Phrases and Idiomatic use of Word

CRPF Head Constable Exam Pattern 

CRPF Head Constable Exam Pattern के बारे में यहां पर हमने विस्तार से समझाया है जिसे आप यहाँ से पढ़ सकते है और CRPF Head Constable Exam Pattern की सारि जानकारी प्राप्त कर सकते है।  

  • परीक्षा कंप्यूटर आधारित होता है यानि CTB आधारित  
  • परीक्षा में 100 वस्तुनिष्ठ (FAQ) प्रकार के प्रश्न होंगे
  • उम्मीदवारों को 90 मिनट में परीक्षा पूरी करनी है।
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक का नकारात्मक अंकन होगा।
  • सीबीटी परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है।
विषयोंप्रश्नों की संख्याअंक
हिंदी भाषा या अंग्रेजी भाषा (वैकल्पिक)2525
सामान्य योग्यता2525
सामान्य बुद्धि2525
मात्रात्मक रूझान2525
कुल100100

CRPF Head Constable & ASI Skill Test 

CRPF Head Constable Skill Test के सिर्फ उन्ही छात्रों को बुलाया जाता है जो छात्र ऑनलाइन परीक्षा को पास कर जाता है। CRPF Head Constable Skill Test के अंतर्गत क्या-क्या होता है उसके बारे में नीचे मैंने विस्तार से समझाया है जिसे आप यहाँ से पढ़ सकते है। 

#1.CRPF Head Constable

  • कंप्यूटर पर 35 शब्द प्रति मिनट की न्यूनतम गति के साथ अंग्रेजी टाइपिंग चाहिए ।
  • कंप्यूटर पर 30 शब्द प्रति मिनट की न्यूनतम गति के साथ हिंदी टाइपिंग। 

#2.CRPF Head Constable 

  • 10 मिनट,  80 शब्द प्रति मिनट
  • कंप्यूटर पर अंग्रेजी में 50 मिनट या हिंदी में 65 मिनट

CRPF Head Constable & ASI Physical Standard Test 

CRPF Head Constable & ASI Physical Standard Test के बारे में यहाँ पर हमने विस्तार से टेबल के माध्यम से पढ़ सकते है और CRPF Head Constable & ASI Physical Standard Test की सारि जानकारी प्राप्त कर सकते है।  

उम्मीदवारों की श्रेणीलम्बाई सेंटीमीटर मे)छाती (सेमी में)
उम्मीदवारों की श्रेणीलम्बाई सेंटीमीटर मे)अविस्तृतविस्तारित
Sno 2 और 3 में सूचीबद्ध उम्मीदवारों को छोड़कर पुरुष उम्मीदवार1657782
गढ़वाली, कुमाऊंनी, गोरखा, डोगरा, मराठा की श्रेणियों में आने वाले उम्मीदवार और सिक्किम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम, मेघालय, असम, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और जम्मू और कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेशों के उम्मीदवार।162.57782
एसटी से संबंधित सभी उम्मीदवार162.57681
Sno 5 और 6 में सूचीबद्ध उम्मीदवारों को छोड़कर महिला उम्मीदवार155NANA
गढ़वा-झूठ, कुमाऊंनी, गोरखा, डोगरा, मराठा की श्रेणियों में आने वाली महिला उम्मीदवार और सिक्किम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम, मेघालय, असम, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और जम्मू संघ राज्य क्षेत्रों से संबंधित उम्मीदवार & कश्मीर।150NANA
एसटी से संबंधित सभी महिला उम्मीदवार150NANA

CRPF Head Constable & ASI Physical Standard Test 

CRPF Head Constable & ASI Selection Process 

CRPF Head Constable & ASI Selection Process मुखयतः 5 चरण में पूर्ण होता है जिसके बारे में नीचे हमने मुख्य बिंदु के माध्यम से समझाया है जिसे आप यहाँ से पढ़ सकते है और इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते है।  

  • Computer Based Test
  • Skill Test 
  • Physical Standard Test
  • Document Verification
  • Medical Examination

CRPF Head Constable Syllabus in Hindi FAQ  

Q. सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल क्या होता है?

Ans: Head Constable का पद एक पुलिसपद है पुलिस के पदों मे से यह भी एक बहुत जिम्मेदारी वाला पद होता है इस पद को हम ज्यादातर हवलदार के नाम से जानते है. यह पद कांस्टेबल के ऊपर का पद होता है. Head constable का मुख्य काम पुलिस की सहायता करना होता है एवं यह समाज मे कानून बनाये रखने मे अपनी महतवपूर्ण भूमिका निभाता है.

Q. हेड कांस्टेबल का पेपर कैसे होता है?

Ans: कंप्यूटर आधारित परीक्षा 100 अंकों की होती है। प्रश्नों की कुल संख्या 100 होगी और प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होता है। परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल पाठ्यक्रम में जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एबिलिटी, जनरल इंटेलिजेंस, अंग्रेजी भाषा, कंप्यूटर ज्ञान जैसे विभिन्न विषयों पर आधारित है।

CRPF Head Constable Syllabus Conclusion 

CRPF Head Constable Syllabus की सारी जानकारी आपको यहा से मिल गई होगी ,और आपके मन में CRPF Head Constable Syllabus 2023 से समबन्धित जितने भी सवाल रहे होंगे आपको उन सारे सवालो का उचित जवाब मिल गया होगा लेकिन फिर भी अगर आपके मन में इससे समबन्धित कोई सवाल हो तो आप मुझसे नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है मैं आपके सरे सवालो का जवाब जरूर दूंगा।  

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.app.testseries.dreambiginstitution&hl=en_IN&gl=US
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments