West Bengal GK in Hindi पश्चिम बंगाल सामान्य ज्ञान 2023 Check Here

0
148

West Bengal GK in Hindi: हम आपको आज West Bengal General Knowledge के इम्पोर्टेन्ट जानकारी लेकर आये है जो आपको आने वाली बैंक के, रेलवे, इन्शुरन्स, SSC और कही अन्य परीक्षाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है आप निचे दिए गए सभी महत्वपूर्ण West Bengal GK के Notes और प्रश्नोत्तर को ज्ञानपूर्वक पढ़ ले।

इसे भी चेक करे : State wise static GK pdf in Hindi हिंदी में स्टेट-वाइज स्टेटिक जीके 

West Bengal General Knowledge (West Bengal GK In Hindi)

  • स्थापना -1 नवम्बर,1956
  • क्षेत्रफल -88752
  • लिंगानुपात -947
  • भाषा -बंगाली
  • जनसंख्या -91347736
  • राजधानी -कोलकाता
  • साक्षरता -77.08%
  • जनसंख्या घनत्व -1029
  • जिलों की संख्या -19

पश्चिम बंगाल इतिहास

  • प्राचीन बंगाल को प्राचीन साहित्य में गौड़ या बग कहा गया। गुप्तों तथा मौर्य सम्राटो का बंगाल पर कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ा। बाद में शशांक बंगाल नरेश बना। इसके पश्चात् गोपाल ने पाल वंश की स्थापना की।
  • पालों के पश्चात् सेन वंश सत्ता में आया, जो दिल्ली के मुस्लिम शासकों द्वारा पराजित हुआ। मुगलो का भी बंगाल पर शासन रहा।
  • मुगलों के पश्चात् बंगाल पर यूरोपियो का शासन हुआ। 1757 ई. के प्लासी के युद से अग्रेजों ने बंगाल पर अधिकार कर लिया। वर्ष 1905 अग्रेजों द्वारा बंगाल का विभाजन कर दिया गया।
  • वर्ष 1947 के बाद देशी रियासतो के विलय का कार्य प्रारम्भ हुआ। नवम्बर, 1956 मे पश्चिम बंगाल वर्तमान अस्तित्व में आया।

पश्चिम बंगाल विभिन्न तथ्य

  • बंगाल के पूर्व में बाग्लादेश, पश्चिम मे नेपाल उत्तर-पूर्व मे भूटान, उत्तर में सिक्किम, पश्चिम में बिहार, झारखण्ड दक्षिण-पश्चिम में ओडिशा तथा दक्षिण में बंगाल की खाड़ी है।
  • नदी -गंगा, तिस्ता, महानदी, तोरसा, दामोदार, अजय, कंग्साबाती इत्यादि ।
    कृषि -पश्चिमी बंगाल का धान के उत्पादन में दूसरा तथा अनाज के उत्पादन मे चौथा स्थान है तथा जूट उत्पादन में प्रथम स्थान है|
  • त्यौहार -दुर्गा पूजा, काली पूजा या दिवाली. वसन्त पंचमी, लक्ष्मी पूजा, होली, शिवरात्रि, जन्माष्टमी ‘ ईद-उल-फितर, ईद-उल-जुहा इत्यादि ।
  • लोक नृत्य -छाऊ (नकाबपोश नृत्य), बिट्रा (भगवान के लिए). रवा महिलाओं द्वारा) जात्रा गाम्भीरा (भक्ति नृत्य) त्सु नृत्य (वीरभूम जिले में लाठी नृत्य) ।
  • पर्यटन स्थल -कोलकाता में विक्टोरिया मैमोरियल, भारतीय संग्रहालय, चिड़ियाघर, जैन मन्दिर, कालीघाट मन्दिर वेलवेडेर हाउस, राजभवन, मार्बल पैलेस, ईडन गार्डन, डलहौजी स्कवायर मेट्रो रेलवे इत्यादि । वीरभूम में शान्ति निकेतन है, 24 परगना जिले में सुन्दरवन स्थित है, जो विश्व के डेल्टाई वनों मे सबसे बडा है । सागर द्वीप (24 परगना), कमरापुकार (हुगली ), जलदापारा ( जलपाईगुडी) ।
  • जनजाति -भुईया, हो, माही।, मुण्डा, कोटा, भूरिया, गारो, उराँव, चेरो, लोहारा, मरू, पहारिया ।

पश्चिम बंगाल उद्योग

  • सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र मे, साल लेक के सेक्टर-।V में स्थित आईटी हब भारत का प्रथम एकीकृत इलेक्ट्रॉनिक कॉम्प्लेक्स है । बटाला स्थित कोलकाता लेदर कॉम्प्लेक्स को ‘सेज’ घोषित किया जा चुका है ।
  • पश्चिम बंगाल मे तीन कार्यरत सेज हैं-फाल्टा (बहुउत्पाद जोन), मणिकंचन साल लेक-रत्न व आभूषण) तथा विप्रो साल लेक आईटी) ।
  • राज्य सरकार द्वारा चमड़ा परिसर, फाउण्ड्री रबर, रसायन, प्लास्टो स्टील, लाइट इंजीनियरिंग पॉलिमर वस्त्र तथा जूट पार्क स्थापित किए गए हैं ।

पश्चिम बंगाल परिवहन

  • परिवहन विभाग लोगों तथा माल ढूलाई दोनों के लिए बेहतर परिवहन सुविधा प्रदान करने तथा परिवहन आधारित अवसंरचना और नीति बनाने के लिए उत्तरदायी है। इस सन्दर्भ में परिवहन विभाग ने ट्रेफिक स्टडी, मेट्रो अलाइनमेण्ट तथा अन्य स्कीमों को लागू किया।
  • वार्षिक योजना 2०11-12 के लिए ‘सड़क परिवहन’ के तहत रु. 14405.95 लाख निर्धारित किए गए हैं। ‘सड़क तथा पुल के तहत रु. 88419.01 लाख, ‘अन्य परिवहन सेवाओं के तहत रु.21625.00 लाख तथा ‘परिवहन’ के तहत रु.125594.00 लाख निर्धारित किए गए।
  • सडकें परिवहन विभाग सड़क, जल मार्ग तथा वायु मार्ग की परिवहन सुविधाएँ प्रदान करता है। साथ ही प्रशासनिक और विधिक मामले भी सम्भालता है। 31 मार्च, 2002 तक 1898 किमी. लम्बे राष्ट्रीय राजमार्ग सहित राज्य में सड़कों की कुल लम्बाई 91970 किमी. थी। राज्य में राजमार्ग 3533 किमी. पीडब्यूडी सड़कें 12565 किमी. तथा जिला सड़कें 42479 किमी. लम्बी थीं।
  • रेलवे राज्य में रेल मार्ग की लम्बाई 4561.93 किमी.थी, हावड़ा, आसनसोल, सियालदाह, बन्देल, बर्दमान, खड़गपुर तथा न्यू जलपाईगुड़ी प्रमुख रेलवे जंक्शन हैं।

West Bengal GK In Hindi | West Bengal Static GK | पश्चिम बंगाल GK Questions 

प्रश्‍न – उत्‍तर 

01. पश्चिम बंगाल का स्‍थापना दिवस – 1 नवंबर 1956

02. पश्चिम बंगाल की राजधानी – कोलकाता

03. पश्चिम बंगाल की राजकीय भाषा – बंगाली 

04. पश्चिम बंगाल के पहले मुख्‍यमंत्री – श्री प्रफुल्ल चन्द्र घोष जी 

05. पश्चिम बंगाल के वर्तमान मुख्‍यमंत्री – श्रीमती ममता बनर्जी जी 

06. पश्चिम बंगाल के पहले राज्‍यपाल – श्री फानी भूषण चक्रबोर्ती जी

07. पश्चिम बंगाल के वर्तमान राज्‍यपाल – Jagdeep Dhankhar

08. पश्चिम बंगाल का राजकीय पशु – फिशिंग कैट 

09. पश्चिम बंगाल का राजकीय फूल – शेफाली 

10. पश्चिम बंगाल का राजकीय पेड – चेटियन

11. पश्चिम बंगाल का राजकीय पक्षी – सफेद गर्दन वाला किंगफिशर 

12. पश्चिम बंगाल का क्षेत्रफल – 88752 वर्ग किलोमीटर 

13. पश्चिम बंगाल का सबसे बडा नगर – कोलकाता 

14. पश्चिम बंगाल के प्रमुख लोक नृत्‍य – राम भेसे- गम्‍भीर, जाया, कीर्तन, काठी, महाल, ढाली, मरसिया आदि

15. पश्चिम बंगाल की प्रमुख नदीयॉ – हुगली, गंगा, भागीरथी, दामोदर, मयूराक्षी आदि 

16. पश्चिम बंगाल की सीमाऐं – सिक्किम, असम, उडीसा, बिहार, झारखंड, ओडिसा, बंग्‍लादेश, भूटान और नेपाल  

17. पश्चिम बंगाल का प्रमुख कृषि उत्‍पादन – गहू, दलहन, तिलहन, आलू, कपास, चाय, गन्‍ना,पान आदि 

18. पश्चिम बंगाल के प्रमुख पर्यटक स्‍थल – शान्ति निकेतन, ज्‍यूलॉजिकल गार्डन, विक्‍टोरिया मेमोरियल, पारस नाथ मंदिर, बेलूर मठ आ‍दि 

19. पश्चिम बंगाल के प्रमुख उद्योग – इलेक्‍ट्रॉनिक मोटर, रासायनिक पदार्थ, दवाइयॉ, चमडा आदि 

20. पश्चिम बंगाल में जिलों की संख्‍या – 23

21. पश्चिम बंगाल में लोक सभा की सीटें – 42

22. पश्चिम बंगाल में राज्‍यसभा की सीटें – 16

FAQ on West Bengal GK In Hindi

Q. पश्चिम बंगाल में कितने जिले हैं 2022?

Ans: पश्चिम बंगाल में कुल 23 जिले हैं. पश्चिम बंगाल के सभी जिलों की सूची नीचे दी गई है। पश्चिम बंगाल का सबसे बड़ा जिला – दक्षिण 24 परगना पश्चिम बंगाल का सबसे बड़ा जिला है, जिसका क्षेत्रफल लगभग 9,960 वर्ग किलोमीटर है।

Q. पश्चिम बंगाल का पुराना नाम क्या है?

Ans: 1947 में आजादी के बाद पूर्वी पाकिस्तान (आज का पाकिस्तान) और पश्चिमी पाकिस्तान का उदय हुआ. साल 1971 के युद्ध के बाद पूर्वी पाकिस्तान स्वतंत्र होकर बांग्लादेश बना उसी का पश्चिमी हिस्सा आज पश्चिम बंगाल कहलाता है. बंगाल नाम बंगला के प्राचीन वांगा और बंगा से लिया गया है.

Q. बंगाल में सबसे ज्यादा क्या खाते हैं?

Ans: बंगाल में सबसे ज्यादा मछली और भात खाया जाता है। बंगाल में इसे माछ भात बोला जाता है। मछली को बालों, दिमाग और आंखों के अच्छा माना जाता है।

Q. पश्चिम बंगाल में क्या मशहूर है?

Ans: सुंदरबन नेशनल पार्क भारत के पश्चिम बंगाल में मौजूद, जहां आप दुनिया के सबसे बड़े मैंग्रोव जंगलो में जंगल सफारी कर सकते हैं। यह एक टाइगर रिजर्व और बायोस्फीयर रिजर्व भी है। इस उद्यान में बड़ी संख्या में पक्षी और सरीसृप भी पाए जाते हैं, इसे यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल का भी दर्जा दिया गया है।

उम्मीद है आपको पश्चिम बंगाल सामान्य ज्ञान ( West Bengal gk in Hindi ) यह पोस्ट पसंद आई होगी अगर पश्चिम बंगाल से संबंधित और कोई महत्वपूर्ण जानकारी इस लेख में छूट गई हो तो से आप कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं ताकि और भी दोस्तों की सहायता हो सके धन्यवाद

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.app.testseries.dreambiginstitution&hl=en_IN&gl=US
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments