List of Famous Temples in India in Hindi भारत के प्रमुख मंदिर सूची

0
822

हेलो स्टूडेंट्स,
List of Famous Temples in India in Hindi: भारत की संस्कृति प्राचीन है एवं सनातन काल से यहां मंदिरो की विशेष मान्यताये है। इसी क्रम में भारत के हर छोटे बड़े राज्य में कई प्रसिद्ध मंदिर है। ऐसे मंदिर भी है जिनमे की वर्ष भर आने वाले श्रद्धालुओ का तांता ही लगा रहता है। भरत के कुछ प्रमुख मंदिरो के नाम यहां हमने सूचीबद्ध किये है।

इस लेख में हम List of Famous Temples in India in Hindi (भारत के प्रमुख मंदिर सूची) शेयर कर रहे हैं. जो भी उम्मीदवार विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहें हैं उनके लिए यह questions on List of Famous Temples in India in Hindi बहुत काम आने वाले हैं.

General Knowledge में यह Questions हमेशा पुछा जाता है, आज के इस Article में हम भारत राज्य के मंदिर कोनसे है?. इसके बारे में हम जानेंगे ये महत्वपूर्ण प्रश्न बैंकिंग, एसएससी, रेलवे, बीमा, यूपीएससी और जैसे सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए वास्तव में सहायक हैं,

इसे भी चेक करे : जेनेरल अवेयरनेस नोट्स हिंदी में

List of Famous Temples in India in Hindi भारत के प्रमुख मंदिर सूची

मंदिरस्थान
अमरकंटक मंदिरछत्तीसगढ़
अक्षरधाम मंदिरदिल्ली
अमरनाथ गुफा मंदिरजम्मू और कश्मीर
अन्नामलाईयर मंदिरतमिलनाडु
अंगराबाद मंदिरझारखंड
बृहदेश्वर मंदिरतमिलनाडु
बद्रीनाथ मंदिरउत्तराखंड
दुर्गियाना मंदिरपंजाब
चेन्नाकेसवा मंदिरकर्नाटक
द्वारकाधिश मंदिरगुजरात
स्वर्ण मंदिरपंजाब
गोमेतेश्वर मंदिरकर्नाटक
गंगोत्री मंदिरउत्तराखंड
होयसलेश्वर मंदिरकर्नाटक
कालीघाट मंदिरपश्चिम बंगाल
इस्कॉन मंदिरउत्तर प्रदेश
कानका मंदिरआंध्र प्रदेश
कामाख्या मंदिरअसम
कांचीपुरम मंदिरतमिलनाडु
केदारनाथ मंदिरउत्तराखंड
काशी विश्वनाथ मंदिरउत्तर प्रदेश
कोणार्क सूर्य मंदिरओडिशा
खजुराहो मंदिरमध्य प्रदेश
कुम्भकोणम मंदिरतमिलनाडु
लिंगराज मंदिरओडिशा
लक्ष्मीनारायण मंदिरदिल्ली
भगवान जगन्नाथ मंदिरओडिशा
मालिनीथन मंदिरअरुणाचल प्रदेश
कमल मंदिरनई दिल्ली
माणिकरण मंदिरहिमाचल प्रदेश
मालिनीथन मंदिरअरुणाचल प्रदेश
मीनाक्षी मंदिरतमिलनाडु
नेल्लईप्पर मंदिरतमिलनाडु
राम तीरथ मंदिरपंजाब
रामानथस्वामी (रामेश्वरम) मंदिरतमिलनाडु
सबरीमाला मंदिरकेरल
रणकपुर मंदिरराजस्थान
सांची स्तूपमध्य प्रदेश
शंकरचार्य मंदिरजम्मू-कश्मीर
शिरडी साईं बाबा मंदिरमहाराष्ट्र
श्री दिगंबर जैन लाल मंदिरदिल्ली
सिद्धिविनायक मंदिरमहाराष्ट्र
श्री पद्मनाभस्वामी मंदिरकेरल
सोमनाथ मंदिरगुजरात
तिरुपति बालाजी मंदिरआंध्र प्रदेश
थिलई नटराज मंदिरतमिलनाडु
वैष्णो देवी मंदिरजम्मू-कश्मीर
यमुनोत्री मंदिरउत्तराखंड
विरुपक्ष मंदिरकर्नाटक

You May Also Check,

List of Famous Temples in India in Hindi (FAQ)

Q. भारत में कुल कितने प्राचीन मंदिर है?

Ans: अखंड भारत की चारों दिशाओं में स्थित प्राचीन व भव्य 111 मंदिरों की लिस्ट

Q. देश में कितने मंदिर हैं?

Ans: 96 करोड़ हिंदुओं के लिए 20 लाख से ज्यादा मंदिर हैं

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.app.testseries.dreambiginstitution&hl=en_IN&gl=US
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments